Video: SECL के स्थापना दिवस पर CMD प्रेम सागर मिश्रा ने जमकर किया डांस, “मैं जट यमला-पगला-दीवाना” गाने पर CMD मिश्रा का डांस जिसने भी देखा…वो बोला…!

बिलासपुर 27 नवंबर 2024। कोयला उत्पादन के क्षेत्र में कीर्तिमान हासिल करने वाली साउथ इंस्टर्न कोल फील्डस लिमिटेड ने 25 नंवबर को अपना 40वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्यालय में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। अमूमन देखा जाता है कि बड़े कार्यक्रमों में सीएमडी की मौजूदगी में अफसर साइड लाइन में ही रहते है। लेकिन इस बार ऐसा नही था। 25 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम में ना केवल एसईसीएल के सीनियर अफसर बल्कि खुद सीएमडी ने भी पुराने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किया। सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा के इस डांस का वीडियों अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि एसईसीएल मुख्यालय में 25 नवंबर 2024 को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में एसईसीएल का 40वां स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से निदेशक मंडल, सीवीओ, संचालन समिति, कल्याण बोर्ड, सुरक्षा समिति के साथ ही एसईसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से आए अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि एसईसीएल के पास साधन भी है, संसाधन भी है और कार्यसंस्कृति भी है, जो इसे उत्कृष्टता के शिखर पर ले जा सकते हैं। एसईसीएल ने कोयला उत्पादन में पिछले 2 वर्षों में लगभग 45 मिलियन टन की ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी दर्ज की है।

इसके बाद देर शाम स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम ने समां बांध दिया। बालाजी क्रिएटर्स द्वारा प्रस्तुत म्यूजिकल कॉन्सर्ट में हिन्दी सिनेमा के एक से बढ़कर एक गानों की प्रस्तुति ने एसईसीएल के अफसरों के साथ ही सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। फिर क्या था पुरानी सदा बहार गीतों पर सीएमडी मिश्रा ने जब ठुमके लगाने शुरू किया,तो पहले दूसरे अफसर चैक गये। इसके बाद सीएमडी को फिल्मी गानों पर झूमकर डांस करते देख अधिकारियों ने भी जमकर डांस किया।

CG- 12 दिसंबर तक चलेगी अग्निवीर भर्ती, फर्जीवाड़े से बचने के लिए अभ्यर्थियों को जारी हुआ अलर्ट

श्रद्धा महिला मंडल की अध्यक्ष पूनम मिश्रा और अन्य सदस्यों ने भी मंच पर डांस कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस पूरे कार्यक्रम में सीएमडी प्र्रेम सागर मिश्रा के डांस का वीडियों सोशल मीडिया में आने के बाद जमकर शेयर किया जा रहा है। वहीं एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी इस वीडियों को देखने के बाद ये भी कह रहे है कि ऐसा पहली बार है, जब एसईसीएल के सीएमडी ने खुद अधिकारियों के साथ इस तरह से झूमकर डांस किया है।

Related Articles