VIDEO : सरकार भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ….लेकिन अफसर है कि मानते ही नही, PM आवास के गरीब हितग्राहियों को लूट रहे अफसर,वायरल हुआ वीडियों

कोरबा 4 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद विष्णुदेव सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त होने का लगातार दावा कर रही है। सूबे में एसीबी और ईओडब्लू की टीम लगातार भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन अफसर है कि भ्रष्टाचार करने से बाज ही नही आ रहे है। ताजा मामला कोरबा जिले का है, यहां प्रधानमंत्री आवास कि किस्त जारी करते ही जवाबदार अधिकारी गरीब ग्रामीणों को लूटने उनके घर पहुंच जा रहे है। जिसका वीडियों बनाकर बकायदा हितग्राही ने सोशल मीडिया में वायरल कर सिस्टम की पोल खोल दी है।

प्रधानमंत्री आवास की किस्त में कमीशनखोरी का ये पूरा मामला कोरबा जनपद के वनांचल ग्राम श्यांग का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत श्यांग में चमरीन बाई का परिवार निवास करता है। कच्चे मकान में रहने वाली चमरीनबाई का जब प्रधानमंत्री आवास में नाम आया, तब उसे पक्के मकान के रूप में दुनिया की सबसे बड़ी खुशी मिली थी। लेकिन मकान का काम चालू होने के साथ ही जैसे-जैसे मकान निर्माण के लिए हितग्राही के खाते में पैसा आना शुरू हुआ, ठीक वैसे ही रोजगार सहायक किस्त में से अपने अधिकारियों की कमीशन लेने महिला हितग्राही के पास पहुंच जाता। इस बात की जानकारी जब महिला के देवर को हुई, तो उसने कमीशन की रकम देने से पहले भ्रष्ट अफसरों का पर्दाफाश करने की योजना बना ली।

पिछले दिनों जब रोजगार सहायक अधिकारी के नाम पर कमीशन लेने महिला हितग्राही के घर पहुंचा,तब महिला के देवर ने सवाल-जवाब करते हुए पैसा लेने वाले अफसर का नाम पूछ लिया। इस दौरान बातचीत का पूरा वीडियोें उसने अपने मोबाइल पर रिकार्ड कर लिया। वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि रोजगार सहायक बकायदा जनपद में पदस्थ प्रधानमंत्री आवास शाखा के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक चौरसिया को पैसे देने की बात कह रहा है। इसके बाद बकायदा महिला का देवर वीडियो में कहते सुनाई दे रहा है कि पहले ही 35 हजार कमीशन दे चुके हैं, फिर 10 हजार क्यों दें ? कौन साहब मांग रहा है उससे बात करवाइए। इतने में रोजगार सहायक मोबाइल से कॉल कनेक्ट करते हुए जनपद कोरबा में पदस्थ पीएम आवास के अधिकारी से बात करवाता है।

बातचीत में बकायदा पीएम आवास योजना वाले साहब कहते सूने जा सकते है कि कमीशन तो देना पड़ेगा, सिस्टम में है तभी अगला किश्त जारी होगा। कोरबा प्रधानमंत्री आवास के नाम पर खुलेआम हो रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलते इस वीडियो के वायरल होने के बाद जनपद पंचायत में हड़कंप मच गया है। वहीं इस खुलासे के बाद अब जनपद सीईओ इंदिरा भगत ने मामले की जांच के लिए आदेश जारी करने की बात कह रहे है। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि गरीब आदिवासियों को पक्के मकान का सपना दिखाकर उनके हक के पैसों में लूट करने वाले भ्रष्ट अफसरों पर क्या कार्रवाई होती है, ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

भीषण विमान दुर्घटना: 240 लोगों से सवार एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद...

Related Articles