VIDEO- “मेरा मंत्री से डायरेक्ट संपर्क है” प्रधान पाठक का शिक्षक को धमकाते VIDEO वायरल, चाहूं तो तीन महीने का वेतन…

मनेंद्रगढ़। ”आप क्या चाहते हों… मैं आपका वेतन कटवा दूंगा…मेरा नेता-मंत्री सबसे है…मैं जो चाहूं वो करवा सकता हूं”… स्कूलों में शराबी शिक्षकों की करतूत एक से बढ़कर देखने को मिल रही है। मनेन्द्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत छिपछिपी का एक VIDEO सामने आया है, जहां मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक के एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। हालांकि वीडियो कुछ दिन पूराना बताया जा रहा है। वीडियो में शिक्षक पूरी तरह से शराब के नशे में धुत दिखाई दे रहा है। वीडियो की पुष्टि NW न्यूज नहीं करता है। वीडियो में जिस तरह से बातचीत हो रही है, उससे साफ है कि शिक्षक पैसे की डिमांड कर रहा है।

Telegram Group Follow Now

वीडियो में 2 हजार रुपए की डिमांड की जा रही है। प्रधान पाठक का नाम विजय कुमार केवट बताया जा रहा है, जो शराब के नशे में में स्कूल के बाहर बैठे हैं। पास ही कुर्सी पर एक और शिक्षक है, बातचीत से साफ है कि काम करने के एवज में शिक्षक से हेडमास्टर 2 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। शराबी शिक्षक बातचीत में इस बात की भी सामने बैठे शिक्षक को धमकी दे रहा है कि वो चाहे तो कुछ भी कर सकता है।

उनका शिक्षामंत्री, नेता, नगरपालिका अध्यक्ष सबसे संपर्क है। प्रधान पाठक 2 मिनट के वीडियो में कई बार शिक्षक के वेतन काट लेने और नेतागिरी करने की बातें कह रहा है। अभी तक इस मामले में विभाग का पक्ष नहीं आया है। कई व्हाट्सएप ग्रुपों में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Rain Alert: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ, जानिये मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट किया जारी
NW News