महिला ASI का घूस के लिए मोलभाव करते VIDEO वायरल, मैं दूसरे जैसी नहीं, 10, 20, 50 हजार मांगू,…5 दे देना
बिलासपुर 11 नवंबर 2024। महिला ASI इंस्पेक्टर का घूस के लिए मोलभाव करते एक वीडियो वायरल हुआ है। सिविल लाइन थाने में कार्यरत महिला एएसआई संतरा चौहान पर एक व्यक्ति ने घूस मांगने का आरोप लगाया है। एएसआई ने उसके खिलाफ दर्ज मामले में चालान पेश करने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस आरोप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिकायत के मुताबिक एएसआई संतरा चौहान द्वारा रिश्वत मांगने की घटना के खिलाफ एक माह पूर्व ही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई थी।
वीडियो में महिला एएसआई कहती है, पांच दे देना…जिसके बाद पीड़ित कहता हूं, मैं आपका छोटा भाई हूं, जिस पर महिला एएसआई कहती है कि मैं दूसरे जैसी नहीं हूं कि 10,20, 50 मांगू। पांच हजार दे ना। फिर आगे एएसआई पूछती है कब आओगे, जिसके बाद पीड़ित कहता है कल परसों में आऊंगा।
ब्यूरो के अधिकारियों ने इस मामले में पीड़ित से पुख्ता सबूत पेश करने की बात कही थी। इसके बाद पीड़ित ने एएसआई का रिश्वत मांगते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया और एसीबी के सामने प्रस्तुत किया।वीडियो के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद एसपी से शिकायत की गयी। शिकायत में पीड़ित ने कहा कि भ्रष्टाचार की यह घटना न्यायिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर रही है और उनके अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है.
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने वीडियो और आरोपों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। उप निरीक्षक संतरा चौहान को लाइन अटैच कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इस जांच की जिम्मेदारी नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन निमितेश सिंह को सौंपी गई है।