VIDEO-“ओपी चौधरी गंवइहा है”… नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के बयान पर ओपी ने किया पलटवार, लिखा… हां, महंत जी मैं गंवइहा हूं…गांव में पैदा हुआ

रायपुर 7 जून 2024। लोकसभा चुनाव के रिजल्ट पर राजनीति गरमा गयी है। ओपी चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि चरणदास महंत ने कांग्रेस को निपटाने का काम किया। महंत के षड्यंत्र से 3 कांग्रेस प्रत्याशियों पर लाठी चली। महंत ने राजनांदगांव से भूपेश बघेल का कबाड़ा कर दिया। सक्ती से शिव डहरिया को साढ़े 17 हजार वोटों से हराया। महंत ने बिलासपुर देवेंद्र यादव को बाहरी घोषित कर हराया। कांग्रेसियों के हित टकराते हैं तो एक-दूसरे का सिर फोड़ते हैं।

ओपी चौधरी के बयान पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि, ओपी गांव के व्यक्ति हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ी कहावत का अर्थ नहीं समझे पाए हैं। मेरा बयान किसी को हराने का नहीं था, मैंने उस पर माफी भी मांगी थी। मैं अब भी कहता हूं, मोदी के खिलाफ भूपेश मजबूती से लड़ सकते हैं। मेरे बयान को गलत ढंग से नहीं लिया जाना चाहिए।

अब ओपी चौधरी ने चरणदास महंत के दिये बयान पर ही उन्हें घेरा है। ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा है कि ..हां, महंत जी मैं गंवइहा हूं…गांव में पैदा हुआ, गांव में पला बढ़ा। मुझे तो गांव और छत्तीसगढ़ की माटी से प्यार है। आप भले गांव वालों के प्रति हीन भावना रखते हों, उन्हें गंवइहा कहकर अपमानित करते हों…लेकिन मुझे तो गांव का होने पर गर्व है। आपको शायद पता ही होगा छत्तीसगढ़ और भारत भी गांवों में ही बसता है और मेरी तरह हर छत्तीसगढ़िया को गांव पर गर्व है।

Related Articles