VIDEO : पुलिस वाला गुंडा : अगली बार चोरी की तो पैर में नहीं, भेजे में गोली मारेंगे…
संभल /यूपी 4 नवंबर 2024 उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंदिर से घंटा चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने रविवार की सुबह एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगने से चोर घायल हो गया, जिसे एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगली बार चोरी की तो पैर में नहीं भेजे में गोली मारेंगे.
संभल एसपी ने चोर से पूछा कि मंदिरों में घंटा चोरी क्यों करते हो? उन्होंने आगे चोर को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर आगे से चोरी करते हुए दिखाई दिए तो इस बार पैर में नहीं बल्कि भेजे में लगेगी.. कहां लगेगी? भेजे में लगेगी.”
वायरल वीडियो में एसपी बिश्नोई ने आरोपी से पूछा कि मंदिर में घंटा चोरी क्यों करते हो। अगर आगे इसे चोरी की तो इस बार पैर में गोली लगी, अगली बार भेजे में लगेगी। एसपी ने दोबारा चोरी से पूछा कि कहां लगेगी गोली तो चोर बोला- ‘भेजे में लगेगी।’ आरोपी एसपी के सामने कान पकड़कर माफी मांगता भी नजर आ रहा है।
लगता है साहब में लॉरेंस बिश्नोई की आत्मा आई गया है। IPS कृष्ण कुमार बिश्नोई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. संभल बतौर एसपी तैनात कृष्ण कुमार बिश्नोई कैमरे के सामने एक आरोपी को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं.#IPSKrishnaKumarBishnoi #UPPolice #ViralVideo pic.twitter.com/NluJbtX8Lc
— Akhilesh Yadav (Son Of PDA) (@SocialistLeadr) November 3, 2024