VIDEO- महिला BEO से मारपीट: प्रधान पाठक ने BEO कार्यालय में घुसकर की मारपीट, गला दबाने की कोशिश, FIR के बाद गिरफ्तार

Beo se Marpit: महिला बीईओ की प्रधान पाठक ने पिटाई की है। मामले में BEO की शिकायत पर प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया है। मामला रायपुर के अभनपुर का है, जहां बीईओ धनेश्वरी साहू के साथ प्रधान पाठक का विवार हो गया, जिसके बाद बीईओ कार्यालय में बीईओ के साथ प्रधान पाठक ने मारपीट की। इस मामले में का VIDEO सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक रसदा गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधान पाठक राजन बघेल अपने सर्विस बुक में मार्किंग को लेकर अभनपुर की बीईओ धनेश्वरी साहू के पास पहुंचे थे। जहां सीआर में मार्किंग को लेकर बीईओ और प्रधान पाठक में विवाद हो गया। विवाद ज्यादा बढ़ा, तो प्रधान पाठक ने महिला बीईओ की पिटाई की कर दी। बीईओ कार्यालय में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गयी।

इधर घटना के बाद बीईओ कार्यालय के कर्मचारियों ने किसी तरह से बीच बचाव किया। इधर महिला बीईओ धनेश्वरी साहू ने अभनपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी। दर्ज शिकायत में बीईओ धनेश्वरी साहू ने आरोप लगाया है कि प्रधान पाठक ने उनके साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए गला दबाने की कोशिश की। महिला अफसर की शिकायत पर प्रधान पाठक के खिलाफ FIR दर्ज की गयी, जिसके बाद अब प्रधान पाठक राजन बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

तातापानी महोत्सव: मुख्यमंत्री बोले, छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य, जहां भांजे को माना जाता है भगवान का स्वरूप, 300 बेटियों के हाथ हुए पीले, मुख्यमंत्री ने नवदम्पतियों को दिया आशीर्वाद

Related Articles