VIDEO- नियम ठेंगे पर: चीफ सेकरेट्री ने सड़क पर बर्थडे मनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के दिये थे निर्देश, मेयर के बेटे ने दिखा दिया ठेंगा

Mayor Son Birthday : एक तरफ सड़क पर बर्थडे मनाने, पंडाल व भंडारा करने को लेकर हाईकोर्ट से लेकर राज्य सरकार तक सख्त है, दूसरी तरफ सत्ताधारी पार्टी के ही नेता और उनके बेटे निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। मामला रायपुर का है, जहां रायपुर मेयर के बेटे ने मीनल चौबे के शपथ ग्रहण के दूसरे दिन सड़क पर केक काटते व बर्थडे मनाते VIDEO वायरल हुआ है।
सड़क पर ये जश्न उस वक्त मना, जब चीफ सेकरेट्री ने सड़क बाधित करने, सड़क पर बर्थडे मनाने, पंडाल व भंडारा करने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये थे। उसके बावजूद रायपुर महापौर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे ने सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया।
दरअसल 28 फरवरी को बेटे मेहुल का जन्मदिन था। इस दौरान उसने चंगोरा भाटा इलाके में रात के समय दोस्तों के साथ आतिशबाजी करते हुए जन्मदिन मनाया। इस मामले में कार्रवाई की मांग उठने लगी है। हालांकि वीडियो वीडियो वायरल होने के बाद मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी है। साथ ही ऐसी घटना दोबारा नहीं होने की बात कही है।
इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए बराबर है। पुलिस को इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए।इससे पहले ऐसा ही बर्थडे कांग्रेस नेता का भी मना था, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ गया था।