VIDEO: पुलिस लाइन में शस्त्र पूजा, एसएसपी ने सपरिवार की पूजा, विजयादशमी की दी बधाई
रायपुर 11 अक्टूबर 2024। आज पूरे देश में विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है। एक तरफ जहां रावण दहन की तैयारी चल रही है, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों की तरफ से शस्त्र पूजा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में शस्त्र पूजा का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर पुलिस लाइन में भी शस्त्र पूजा का आयोजन किया।
रायपुर एसएसपी डॉ संतोष सिंह ने शस्त्र पूजा किया। एसएसपी ने सपरिवार पूजा की और विजयादशमी की बधाई दी। इस अवसर पर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान हर्ष फायर भी किया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के इस उत्सव पर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की है।