VIDEO- सुन..सुन.. ऐ..नेता…छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक ने पकड़ लिया युवक का जबड़ा, बोले, सुन…
दुर्ग 7 नवंबर 2024। वैशाली नगर के बीजेपी विधायक रिकेश सेन का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि nwnews24.com नहीं करता है। वीडियो आज का ही बताया जा रहा है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि तालाब के नामांकरण का युवक ने विरोध किया, जिसके बाद ये वीडियो वायरल हुआ है।
विधायक ने ग्रामीणों से बदतमीज़ी की है। वीडियो में दिख रहा है कि विधायक एक युवक का जबड़ा पकड़े हुए हैं। पहले उसे समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन बाद में उसे धमकाते हुए भी दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कुरूद गांव के नकटा तालाब का नामकरण स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर विधायक ने घोषणा की थी, जिसके बाद कुछ युवक विरोध करने लगे।
युवकों की मांग थी कि ग्रामीणों ने तालाब का नामकरण छत्तीसगढ़ के कलाकारों के नाम पर किया जाये। तालाब का नाम स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर करने की माँग की गयी।