VIDEO- नये विधानसभा भवन में होगा अगला सत्र, मुख्यमंत्री ने बताया, कैसा होगा इस बार का बजट

रायपुर 24 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद खत्म हो गया। बजट सत्र के पूर्व हुई कार्यमंत्रणा समिति के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का अगला सत्र नये विधानसभा भवन में होगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा के बजट सत्र की आज से शुरुआत हुई है।
राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत हुई है। पिछली बार के समावेशी बजट से मोदी की गारंटी को पूरा किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट सत्र में कल्याणकारी, समावेशी बजट आने वाला है। अटल बिहारी वाजपेयी के हर संकल्प को सरकार पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि बजट सत्र में नए विधायक आएंगे। ट्रिपल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में बन गई है। अब नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों में सरकार गति लाएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का नया विधानसभा भवन बन गया है।
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “… इस बार जो बजट आएगा वह जनकल्याणकारी और समावेशी बजट होगा। हम इस नए बजट में अटल जी के छत्तीसगढ़ निर्माण के संकल्प को पूरा करेंगे। विकसित छत्तीसगढ़ निर्माण की दिशा में सरकार तेजी से कदम उठाएगी…” pic.twitter.com/qJlp38poha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
आज सभी लोग नये भवन का विजिट करेंगे। विधानसभा का अगला सत्र नए भवन में होगा। आपको बता दें कि करीब एक महीने तक चलने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र के दौरान 3 मार्च को बजट पेश किया जायेगा।