VIDEO…वो मुस्कुराते पल: प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री साय से कुछ ऐसे अंदाज में की मुलाकात, जानिये PM मोदी ने ऐसा क्या कहा, कि खिलाखिला पड़े तीन मुख्यमंत्री

रायपुर 24 मई 2025। नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मुलाकात की जो तस्वीर आयी, वो अपने आप में काफी कुछ कहता है। गर्मजोशी से हाथ थामे प्रधानमंत्री की भाव भंगिमा बता रही है, कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम से वो काफी प्रभावित हैं। होना लाजिमी भी है, क्योंकि हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ में जो कुछ हुआ, उसकी तारीफ की गूंज दिल्ली तक सुनायी पड़ी।
खासकर नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ में चल रहे अभियान ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प को पूर्ण करने की नयी गाथा लिखी है। दरअसल नीति आयोग की आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में बैठक हुई। बैठक के लंच ब्रेक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विष्णुदेव साय मुलाकात करने पहुंचे। विष्णुदेव साय से प्रधानमंत्री मोदी ने हाथ मिलाया, लंच ब्रेक के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का हाथ थामते हुए मुस्कराकर कहा कि “छत्तीसगढ़ की बात अभी बाकी है।”
इसी दौरान आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी पहुंच गये। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रबाबू नायडू से भी छत्तीसगढ़ के उपलब्धियों और मुख्यमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा की। हंसते-मुस्कुराते जिस तरह से मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री की मुलाकात हुई, उसकी तस्वीर काफी कुछ बयां कर रही है।
आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। माननीय प्रधानमंत्री जी से संक्षिप्त चर्चा भी हुई।
यहां प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल हूं। बैठक में हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास योजनाओं, नक्सलवाद के… pic.twitter.com/aIxWtwO03E
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 24, 2025
प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात की। माननीय प्रधानमंत्री जी से संक्षिप्त चर्चा भी हुई। यहां प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल हूं। बैठक में हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास योजनाओं, नक्सलवाद के अंत और बस्तर समेत अन्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार की नीतियों को प्रस्तुत किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि, साथ ही राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी चर्चा हो रही है। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता देते हुए राज्य को प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा, यही हमारा संकल्प है। भारत मंडपम में माननीय प्रधानमंत्री जी से मुलाकात के दौरान आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम. के. स्टालिन उपस्थित थे।