VIDEO-बैंक में घुसकर मैनेजर-फील्ड मैनेजर की पिटाई, युवकों ने चैंबर में लात-घूंसों से बेदम मारा, केस दर्ज
बिलासपुर 22 जुलाई 2024। बैंक में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला तखपुर से स्टेट बैंक आफ इंडिया का है। जहां लोन सेटलमेंट के नाम पर युवकों ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की लात घूंसों से बेदम पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक बैंक लोन को लेकर सेटलमेंट का कुछ विवाद चल रहा था, जिसे लेकर तीन युवक आज बैंक में घुस गये और फिर चैंबर में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की पिटाई कर दी।
इस मामले में बैंक प्रबंधन ने केस दर्ज कराया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। एसबीआई मैनेजर अंकित भूषण लाल और फील्ड मैनेजर प्रेम कुमार जायसवाल ने मारपीट की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई है। इस घटना के बाद से बैंक में तनाव की स्थिति बनी हुई है और कर्मी दहशत में है। सीसीटीवी वीडियो के जरिए आप देख सकते है कि, किस तरह से तीन युवक बैंक मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के चैंबर में घुसे। पहले एक युवक कुर्सी पर बैठने की कोशिश करता है और फिर मैनेजर को जोरदार तमाचा मार देता है।
उसके बाद दो तीन युवक और घुसते हैं और मारपीट करने लगते हैं। बैंककर्मियों ने बीच बचाव की भी कोशिश की है, लेकिन युवक ने मारपीट जारी रखी। बता दें, लोन सेटलमेंट करने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद बैंक कर्मियों के दुर्व्यवहार की वजह से विवाद बढ़ता चला गया। इसके बाद तीन युवकों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। यह पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक का है।