टॉप स्टोरीज़

VIDEO : शहीद कर्नल के बेटे का ये वीडियो हुआ वायरल…..’जिंदगी तो बस अपने दम पर जी जाती है’ ….हमले में मासूम अबीर और उसकी मां की भी हुई है मौत

रायपुर 15 नवंबर 2021। शनिवार को हुए उग्रवादी हमले में कर्नल विपल्व शहीद हो गये। हमले में कर्नल के बेटे और पत्नी की भी मौत हो गयी। घटना के बाद पूरा देश आक्रोशित है। वहीं हमले की जिम्मेदारी लेने वाले उग्रवादी संगठन ने कहा है कि उन्हें नहीं मालूम था कि कर्नल के साथ काफिले में उनका परिवार भी है। इधर दिल दहलाने वाली मणिपुर में उग्रवादी हमले में शहीद असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर विप्लव त्रिपाठी के पांच साल के बेटे अबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें अबीर अपने स्कूल के कार्यक्रम में शहीद भगतसिंह की वेशभूषा धारण कर मंच से भाषण देता नजर आता है। वह भगतसिंह का संदेश कहता है,
‘जिंदगी तो बस अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो जनाजे उठते हैं।’

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM


कर्नल विप्लव त्रिपाठी के साथ उनकी पत्नी अनुजा और बेटा अबीर भी नक्सली हमले का शिकार हो दुनिया से अलविदा कह गया है। बड़ी तेजी से वायरल हुआ वीडियो किसी स्कूल का मालूम हो रहा है, जिसमें अबीर भगत सिंह की वेश भूषा में हैं। तिरंगे के बैकग्राउंड में अबीर भगत सिंह के डायलॉग को बोलने के बाद इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाता है। इस वीडियो को देख लोग ना सिर्फ मासूम अबीर की तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उसकी मौत पर दुख भी जता रहे हैं।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के रहने वाले कर्नल विप्लव के काफिले पर शनिवार को घात लगाकर उग्रवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी मणिपुर नगा पीपुल्स फ्रंट ने लिया था। इस हमले में कमांडिग अफसर विप्लव त्रिपाठी, उनका बेटा अबीर त्रिपाठी और पत्नी अनुजा की भी मौत हो गयी थी। वहीं चार जवान शहीद हुए थे।

Back to top button