मुरादाबाद 2 सितंबर 2024 आशिकी की हदें पार करने के आपने अक्सर किस्से सुने होंगे. ऐसा ही एक किस्सा उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से सामने आया है, जहां एक शख्स अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्का पहनकर उसके मोहल्ले में पहुंच गया. लेकिन प्रेमिका के मिलने से पहले ही मोहल्ले के लोगों को बुर्का पहने युवक के चलने के तरीके से शक हो गया और उन्होंने युवक को रोक कर उसका चेहरा खुलवाया तो सभी हैरान रह गए. मोहल्ले वालों का शक हकीकत में बदल गया. लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया.
इस मामले का अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तलाशी के दौरान युवक के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है. लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया है. इस घटना की इलाके में चर्चा बनी हुई है. मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके के पीपलसाना में क्षेत्रवासियों को बुर्का पहने युवती की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दी तो इलाके के लोगों ने उसे रोक लिया और नाम-पता पूछने लगे, जिस पर बुर्का पहने युवक घबरा गया.
#Moradabad:- आशिकी में लोग क्या-क्या करते हैं देखिए एक नया मामला!
मुरादाबाद में गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए चांद भूरा नामक युवक बुर्का पहनकर पहुंच गया। लोगों को शक हुआ और उसे पकड़ लिया। तलाशी में एक लाइटर पिस्टल भी मिली। फिर उसकी पिटाई हुई। पुलिस को सौंप दिया गया।#viralvideo… pic.twitter.com/ecJA3SJzCi— Deepak Sharma (@Deepakdaily24) September 2, 2024
बुर्का पहने युवक को बच्चा चोर समझकर पीटा
क्षेत्रवासियों ने उसका बुर्का उतरवाया तो सभी हैरान रह गए. युवक ने बुर्का पहन रखा था. लोगों में आशंका फैल गई कि युवक बुर्का पहनकर बच्चे चोरी करने तो नहीं आया है. बुर्का पहने युवक ने भागना चाहा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान पता चला कि युवक की अंटी में तमंचा भी लगा हुआ है. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई और लोग युवक की पिटाई करने लगे.
क्षेत्रवासियों का कहना है कि युवक किसी युवती से मिलने के लिए बुर्का पहनकर आया था. घटना पीपलसाना की नूरी मस्जिद के पास हुई. युवक को भोजपुर का बताया जा रहा है. फिलहाल युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ जारी है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि वह किसी युवती से मिलने के लिए आया था.