VIDEO: जिसको अनजान फैन समझ के पुलिस ने रोका….वो निकला इंडियन टीम का प्लेयर अब वीडियो ही रहा वायरल….

भारत में दो चीजें सबसे ज्यादा दिखती हैं. एक बॉलीवुड और दूसरी क्रिकेट. सोशल मीडिया के इस दौर में क्रिकेटर्स आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी ज्यादा फेमस हो चुके हैं. आज पापुलैरिटी में ज्यादातर चेहरे वही आगे हैं. जो एक अरसे से टीवी पर नजर आ रहे हैं. लेकिन जो स्टार क्रिकेटरों को तैयारी कराते हैं.
आज भी लोग उन्हें नहीं जान पाते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इंडियन क्रिकेट टीम के एक अहम सदस्य को पुलिस ने होटल में एंट्री करने से रोक लिया. लेकिन बाद में पता चला. वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सदस्य रघु थे. सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो.
GOAT Raghu of Indian cricket team was denied entry by Nagpur police 😂
Nagpur police guarding Rohit Sharma's boys too strictly 😎 pic.twitter.com/iko9TTD0hP
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) February 4, 2025
टीम इंडिया के मेंबर रघु को पुलिस ने होटल में जाने से रोका
आजकल बीसीसीआई की ओर से भारतीय टीम की प्रैक्टिस वीडियो और क्रिकेटर्स के इंटरव्यू काफी पोस्ट किए जाते हैं. इसके अलावा अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी क्रिकेटर्स अपनी बात रखते हैं. जिनमें कई बार वह अपनी बैटिंग की अच्छी प्रैक्टिस के लिए टीम इंडिया के अहम सदस्य रघु का शुक्रिया अदा करते दिखे हैं. रघु टीम इंडिया के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं. लोगों को उनका नाम तो पता है. लेकिन बहुत कम लोगों को उनका चेहरा पता है.
3 Comments