VIDEO- महिला BEO को प्रधान पाठक ने क्यों मारा था? पदोन्नति से जुड़ी वजह आयी सामने, सस्पेंड कर, रायपुर से बलौदाबाजार किया गया अटैच

Pradhan Pathk Suspend : महिला BEO से मारपीट करने वाले प्रधान पाठक को सस्पेंड कर दिया गया है। अभनपुर की बीईओ धनेश्वरी साहू के साथ प्रधान पाठक राजन बघेल ने मारपीट की थी। इस मामले में दर्ज FIR के आधार पर प्रधान पाठक को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया। अब विभाग को की गयी शिकायत के आधार पर प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल को निलंबित कर दिया गया है। संभागीय संयुक्त संचालक ने इस मामले में प्रधान पाठक को सस्पेंड किया है।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा सोंठ अभनपुर में प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल पदस्थ थे। तबादले के साथ ही उन्हें बलौदाबाजार में अटैच किया गया है। उन्हें कसडोल के बीईओ आफिस में संलग्न किया गया है।

गोपनीय प्रतिवेदन को लेकर हुआ था विवाद

दरअसल प्रचार्य पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में गोपनीय प्रतिवेदन में सुधार के लिए विकासखंड शिक्षा कार्यालय में प्रधान पाठक राजन कुमार बघेल पहुंचे थे। राजन कुमार बघेल ने गोपनीय प्रतिवेदन में वर्गीकरण को सुधारने को किया गया। बीईओ ने इस मामले को बाद में करने की बात कही। जिसके बाद प्रधान पाठक बघेल भड़क गये। पहले तो उन्होंने चैंबर में रखी कुर्सी पटकी और फिर विवाद शुरू कर दी। इस दौरान जब महिला बीईओ ने प्रधान पाठक की फाइल को पटक दिया, तो गुस्साये राजन बघेल ने हाथापाई शुरू कर दी।

CG- 2018-2023 तक की सभी भर्ती परीक्षा की CBI जांच की उठी मांग, पूर्व CM भूपेश बघेल की बेटी की नियुक्ति पर भी उठे सवाल, मुख्यमंत्री से शिकायत

Related Articles