Virat Kohli रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चले, इस गेंदबाज ने उड़ा दिया स्टंप

Virat Kohli : ऐसा कम ही देखने के लिए मिलता है, जब क्रिकेट जगत की नजर किसी रणजी मुकाबले पर हो। विराट कोहली भले ही इस वक्त अपने फार्म में ना हों, लेकिन इसके बाद भी उन्हें खेलते हुए देखने के लिए दिल्ली का स्टेडियम खचाखच भरा हुआ नजर आया। लेकिन उस वक्त जबरदस्त निराशा हाथ लगी, जब कोहली केवल एक चौका लगाकर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। उनके बल्ले से रन नहीं निकले और पूरे स्टेडियम में एक तरह से सन्नाटा सा छा गया।

Virat Kohli रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चले, इस गेंदबाज ने उड़ा दिया स्टंप

Virat Kohli
Virat Kohli

करीब 12 साल बाद रणजी मैच खेलने के लिए उतरे कोहली 

विराट कोहली करीब 12 साल के बाद रणजी मुकाबला खेलने के लिए उतरे थे। उम्मीद की जा रही थी कि विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना जो फार्म खो चुके हैं, वो यहां हासिल किया जा सकता है। रणजी में कोहली की टीम दिल्ली का मुकाबला भी रेलवे की टीम से था, जो उतनी मजबूत नहीं मानी जा सकती। जैसे ही दिल्ली के कप्तान यश धुल 32 रन बनाकर आउट हुए, पूरे स्टेडियम में एक अलग ही उमंग और उल्लास दिखाई दिया। सभी को पता था कि वो ​वक्त आ गया है, जब विराट कोहली ​बल्लेबाजी के लिए आएंगे। जब कोहली बीच मैदान में आ रहे थे, उस वक्त करीब करीब पूरे स्टेडियम में दर्शक खड़े होकर तालियां बजा रहे थे।


Virat Kohli
Virat Kohli

केवल छह रन बनाकर आउट हो गए कोहली 

कोहली ने इस मैच में केवल 15 बॉल का सामना किया और महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले पिछली बॉल पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका बटोरा था, इसके बाद लगा कि अब विराट कोहली उसी रूप में नजर आएंगे, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अगली ही बॉल पर वे आउट होकर वापस चले गए। उन्हें हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया। लंबे अर्से के बाद कोहली इस तरह से आउट हुए हैं। बॉल बाहर पड़कर अंदर की ओर आई और ​कोहली बॉल की लाइन को नहीं पकड़ पाए। बॉल इतनी तगड़ी थी कि कोहली का आफ स्टंप चार पांच बार उलट पलटकर जमीन पर गिरा। जैसे ही ये हुआ, पूरे स्टे​डियम में एक अजीब तरह की ​खामोशी छा गई और कोहली को पवेलियन की ओर रुख करना पड़ा।

दूसरी पारी में कोहली की बल्लेबाजी की उम्मीद कम 

अब केवल इतनी उम्मीद है कि विराट कोहली की इसी मैच की दूसरी पारी में ​बल्लेबाजी आ जाएं। हालांकि इसकी संभावना काफी कम है। दिल्ली ही नहीं बाकी राज्यों से भी विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस आए हुए थे। लेकिन एक ही झटके में उनकी सारी उम्मीदों पर तुषारापात हो गया। खुद विराट कोहली और फैंस को समझ ही नहीं आया कि ये हुआ क्या है। अब देखना होगा कि विराट कोहली अब रणजी मैच में बल्लेबाजी के लिए आते हैं या फिर सीधे भारत बनाम इंग्लैंड ​वनडे सीरीज में ही खेलने उतरते हैं।

Related Articles