विष्णुदेव सरकार ने निभाया महिलाओं से किया वादा, महतारी वंदन योजना की राशि हर महीने आ रही है सांय-सांय

 

देश में सबसे महिला हितैषी सरकार है छत्तीसगढ़ की, जिसके मुखिया हैं सहज, सरल विष्णुदेव साय. मुख्यमंत्री साय की जन हितैषी सोच का कायल पूरा छत्तीसगढ़ है. प्रदेश की माताओं-बहनों की छोटी-छोटी जरूरतों का ख्याल रखने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गांरटी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महतारी वंदन योजना शुरू की है. इस योजना से महिलाओं का आत्मनिर्भर और स्वावलंबन बनने का सपना साकार हो रहा है. पिछले मार्च महीने से शुरू की गई इस योजना में विवाहित महिलाओं के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि हर माह दी जा रही है. अब तक कुल पांच किस्ते जारी की जा चुकी है. इस योजना के तहत राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं को हर महीने लाभ मिल रहा है. महिलाओं का कहना है कि इस योजना से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है. घर में उनकी पूछ परख बढ़ी है. घर की छोटी मोटी जरूरतों के लिए अब किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नही पड़ती. घर के अपनों के छोटे-छोटे सपनें इस राशि से वे पूरा कर रही है. कई महिलाओं ने इस राशि से छोटी-छोटी आर्थिक गतिविधियां भी शुरू कर दी हैं. स्व-सहायता समूह में शामिल महिलाएं बचत का भी काम कर रहीं हैं.

हेमा बन रही है आत्मनिर्भर

धमतरी के कलेक्टोरेट परिसर में कैंटिन का संचालन करने वाली सहेली संघ स्व-सहायता समूह की सदस्य हेमा साहू ने बताया कि महतारी वंदन योजना से स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को काफी फायदा हो रहा है. समूह की महिलाओं द्वारा अब नियमित रूप से आर्थिक गतिविधियों के लिए अपना योगदान दे पा रही हैं. हेमा ने यह भी कहा कि महतारी वंदन योजना से मिल रही राशि से महिलाएं अपने बच्चों के लिए आवश्यकतानुसार बेहतर प्रबंध कर पा रही हैं. महिलाएं निजी जरूरतों, घरेलू आवश्यकताओं और दैनिक उपयोग की चीजों की खरीदी और अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम हुई है. साथ ही भविष्य के लिए बचत भी कर रही है. इससे महिलाओं में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास का संचार हुआ है

“घर में घुसकर मारूंगा गोली” लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे ने ठेकेदार को धमकाया, एक को मारकर आया....ऑडियो हुआ वायरल

 

विवाहित महिलाओं के खाते में जल्द आएगी महतारी वंदन योजना की राशि-सीएम साय

 

महतारी वंदन योजना की राशि को एसआईपी में जमा करती हैं रत्ना

इसी तरह रत्ना महतारी वंदन योजना का पैसा जिस दिन खाते में आता है उसके अगले दिन ही वो मैचुअल फंड के एसआईपी की नियत तिथि में पैसे जमा कर देती हैं. रत्ना ने बताया कि बेटे की खुशियों के लिए एक ठोस आधार तैयार हो गया है. हर महीने की सुरक्षित आय से मैं एसआईपी में निवेश करूंगी. महतारी वंदन योजना ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त किया है बल्कि वे उन उम्मीदों को भी पूरा कर रही हैं जिनके लिए उनके पास किसी तरह का जरिया नहीं था. वे अपने बच्चों की शिक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा कर रही है. रत्ना की तरह ही प्रदेश की बहुत सी महिलाओं के जीवन में अब नई उम्मीदें हैं. उनकी खुशियां हर महीने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने एक क्लिक से अंतरित कर रहे हैं और वे इसे भविष्य की खुशियों के रूप में निवेशित कर रही हैं. महतारी वंदन योजना से आधी आबादी के खुशहाल भविष्य का रास्ता खुला है जिससे पूरी आबादी को फायदा हो रहा है

Update Regarding Mahtari Vandan Yojana: Money Will Start Coming Into Accounts From First March - Amar Ujala Hindi News Live - महतारी वंदन योजना को लेकर अपडेट:1 मार्च से शुरू होगा खातों

 

जनदर्शन में भी मुख्यमंत्री का महिलाएं कर रहीं अभिनंदन

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनदर्शन कार्यक्रम में भी महिलाएं इस योजना की तारीफ लेकर पहुंच रही हैं. इसी तह मुख्यमंत्री के जनदर्शन में धमतरी जिला के मकेश्वर वार्ड नं 9 की निवासी वंदना प्रजापति और रीना सोनवानी पहुंची थी. उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत किश्त की राशि उनके खाते में आते ही खुशियां छा जाती है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया. वंदना प्रजापति और रीना सोनवानी ने कहा कि महतारी वंदन की हर माह मिलने वाली राशि से पूजा सामग्री और तीज-त्यौहार के लिए सामग्री सहित नई साड़ी खरीदूंगी. वंदना और रीना ने बताया कि हर महीने एक हजार की राशि मिलने से आर्थिक सहायता मिल रही है. वर्तमान में बच्चों का स्कूल शुरू हो गया है. ऐसे में अपने बच्चों के कॉपी, किताब, पेन्सिल और स्कूल फीस के लिए राशि का उपयोग कर रही हैं

सुबह उठने के बाद उल्टी की टेंडेंसी को ना करें नजरअंदाज, इन बीमारियों के हो सकते हैं लक्षण

सुदूर अंचल तक महिलाएं हो रही लाभान्वित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक-एक गारंटी को पूरा करने राज्य सरकार प्रतिबद्ध नजर आ रही है. महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. महतारी वंदन योजना के तहत पांचवी किश्त की राशि पाकर जिले की महिलाएं काफी उत्साहित नजर आ रही है. नारायणपुर जिले के ग्राम छोटेडोंगर की सरोज कश्यप, ग्राम तेलसी की रोशनी साहू सहित हजारों महिलाओं के खाते में राशि का अंतरण हो चुका है जिससे महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ गई.

 

महतारी वंदन योजना के हर किस्त की जानकारी अब मोबाइल पर, सीएम साय करेंगे एप लांच - Dainik Dehat

राशि खातों में जा रही सांय-सांय

गौरतलब है कि जुलाई महीने में छत्तीसगढ़ की कुल 69 लाख 96 हजार 556 हितग्राहियों को 653 करोड़ 85 लाख रूपए की सहायता राशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में अंतरित किया गया है. इनमें से 66 लाख 16 हजार 618 हितग्राहियों को आधार लिंक खातों के आधार पर डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया, वहीं 3 लाख 79 हजार 938 हितग्राहियों जिनके खाते आधार से लिंक नहीं है, उन्हें एनईएफटी के जरिए उनके खाते में भुगतान किया गया. मार्च से जून तक सहायता राशि 2612 करोड़ 18 लाख रूपए की राशि का भुगतान महिलाओं के खाते में किया जा चुका है

इस तरह दिया जा रहा है फायदा

महतारी वंदन योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए के हिसाब से साल में कुल 12 हजार रुपए दी जा ही है. योजना के तहत 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली किस्त के रूप में राशि अंतरित की गई थी. तबसे हर महीने प्रदेश की करीब 70 लाख महिलाओं को हर महीने योजना के तहत राशि उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है.

CG- Sarkari Naukari: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती, देखिये किन-किन पदों पर होगी नियुक्तियां

योजना का उद्देश्य-

प्रदेश मे महिलओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार. परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करना भी इसका उद्देश्य है. स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया

जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड
बैंक खाते का आधार से लिंक होना
मोबाइल नम्बर
राशनकार्ड/शपथपत्र…..

NW News