Vivo T4 Ultra भारत में 11 जून को होगा लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स और उपलब्धता की दी जानकारी

Vivo T4 Ultra : Vivo ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra की भारत में लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह डिवाइस कंपनी की T-सीरीज के तहत अगला प्रमुख स्मार्टफोन होगा और इसे 11 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने इस घोषणा के साथ फोन के कलर ऑप्शन्स और कुछ प्रमुख फीचर्स को टीज किया है, जिससे यूजर्स में इसे लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। Vivo T4 Ultra, पहले लॉन्च हो चुके Vivo T4 5G (अप्रैल में लॉन्च) और Vivo T4x 5G (मार्च में लॉन्च) के साथ लाइनअप का हिस्सा रहेगा।

Vivo T4 Ultra भारत में 11 जून को होगा लॉन्च, कंपनी ने फीचर्स

Vivo T4 Ultra
Vivo T4 Ultra

Vivo T4 Ultra के फीचर्स (टीज्ड और लीक के अनुसार):

  • डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ प्रीमियम डिजाइन

  • 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले

  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट या स्नैपड्रैगन 7-सीरीज़ प्रोसेसर (संभावित)

  • 5G कनेक्टिविटी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

  • 5000mAh बैटरी, Android 14 आधारित Funtouch OS

उपलब्धता और बिक्री प्लेटफॉर्म:

Vivo T4 Ultra की बिक्री Flipkart, Vivo इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से की जाएगी।

IPhone 17 लॉन्च से पहले Apple ने iPhone 16 Pro पर दिया बड़ा डिस्काउंट, Flipkart पर मिल रहा 13,000 रुपये तक का फायदा

Related Articles