वोटिंग कल: इन 50 विकासखंडों में कल डाले जायेंगे वोट, मुख्यमंत्री ने की मतदान की अपील

रायपुर 22 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण कल आयोजित होगा। तीसरे चरण में राज्य के 50 विकासखण्डों में  मतदान होगा।

  • जिला बिलासपुर के विकासखण्ड कोटा एवं तखतपुर.
  • जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड मरवाही.
  • जिला मुंगेली के विकासखण्ड पथरिया.
  • जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड बलौदा एवं पामगढ़.
  • जिला सक्ती के विकासखण्ड सक्ती एवं डभरा.
  • जिला कोरबा के विकासखण्ड कटघोरा एवं पाली.
  • जिला रायगढ़ के विकासखण्ड तमनार, लैलूंगा एवं घरघोड़ा.
  • जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड सारंगढ़.
  • जिला सूरजपुर के विकासखण्ड ओड़गी एवं प्रतापपुर.
  • जिला बलरामपुर के विकासखण्ड वाड्रफनगर एवं रामचन्द्रपुर.
  • जिला सरगुजा के विकासखण्ड लुण्ड्रा एवं बतौली.
  • जिला कोरिया के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर.
  • जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड भरतपुऱ.
  • जिला जशपुर के विकासखण्ड फरसाबहार, कांसाबेल एवं पत्थलगांव में होगा मतदान.
  • जिला बलौदाबाजार के विकासखण्ड बलौदाबाजार एवं पलारी.
  • जिला गरियाबंद के विकासखण्ड फिंगेश्वर एवं देवभोग.
  • जिला महासमुंद के विकासखण्ड महासमुंद.
  • जिला धमतरी के विकासखण्ड नगरी.
  • जिला बेमेतरा के विकासखण्ड बेरला एवं साजा.
  • जिला दुर्ग के विकासखण्ड धमधा.
  • जिला बालोद के विकासखण्ड गुरूर एवं गुण्डरदेही.
  • जिला राजनांदगांव के विकासखण्ड डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव.
  • जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के विकासखण्ड अंबागढ़-चौकी.
  • जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड केशकाल एवं बड़ेराजपुर.
  • जिला बस्तर के विकासखण्ड बास्तानार बकावण्ड तथा तोकापाल.
  • जिला नारायणपुर के विकासखण्ड ओरछा.
  • जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विकासखण्ड अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा.
  • जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के विकासखण्ड कुआकोण्डा.
  • जिला सुकमा के विकासखण्ड कोन्टा.
  • जिला बीजापुर के विकासखण्ड भैरमगढ़ में कल होगा मतदान.

Related Articles