One UI 7 अपडेट का इंतजार कर रहे सैमसंग यूजर्स के लिए बुरी खबर, कंपनी ने ग्लोबल रोलआउट किया स्थगित

नई दिल्ली। अगर आप सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के यूजर हैं और लेटेस्ट One UI 7 अपडेट का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपको झटका दे सकती है। दरअसल, सैमसंग ने गैलेक्सी S24 सीरीज के लिए Android 15-बेस्ड One UI 7 का स्टेबल अपडेट ग्लोबल लेवल पर जारी करने की प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया है।
One UI 7 अपडेट का इंतजार कर रहे सैमसंग यूजर्स के लिए बुरी खबर

पिछले हफ्ते कंपनी ने सबसे पहले दक्षिण कोरिया में इस अपडेट को रोल आउट करना शुरू किया था, जिसके बाद 10 अप्रैल को अमेरिका में भी इसे जारी किया गया। इससे उम्मीद थी कि जल्द ही यह अपडेट अन्य देशों में भी उपलब्ध हो जाएगा, लेकिन एक गंभीर बग सामने आने के बाद कंपनी ने सभी देशों में इस अपडेट को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।
टेक टिपस्टर IceUniverse ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए बताया कि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और सीरीज के अन्य दो मॉडल्स में अपडेट के बाद एक गंभीर समस्या सामने आई है। इस बग के चलते डिवाइस अनलॉक नहीं हो पा रहे हैं। कई यूजर्स ने शिकायत की है कि अपडेट के बाद उनके फोन लॉक हो गए हैं और सामान्य तरीके से अनलॉक नहीं हो रहे हैं।
इस तकनीकी खामी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने चीन सहित अन्य देशों में One UI 7 के अपडेट को फिलहाल के लिए रोक दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि जब तक इस बग को पूरी तरह से ठीक नहीं कर लिया जाता, तब तक अपडेट का रोलआउट स्थगित रहेगा।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि अमेरिका में जारी किए गए अपडेट से भी यूजर्स को इसी तरह की समस्याएं हो रही हैं या नहीं। कंपनी की टेक्निकल टीम इस बग को लेकर काम कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा, जिसके बाद अपडेट फिर से जारी किया जाएगा।