युक्तियुक्तकरण पर रोक का हम स्वागत करते हैं, संजय शर्मा बोले, व्यवस्था बनाने में हम सहयोग करेंगे

रायपुर 29 अगस्त 2024। शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेसी से कल छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, मनीष मिश्रा, विकास राजपूत ने चर्चा के दौरान जोर देकर कहा था कि पहले प्राचार्य, व्याख्याता, प्रधान पाठक ms व ps व शिक्षक के रिक्त सभी पदों पर हाई कोर्ट में केविएट लगाकर टाइम लिमिट कर पदोन्नति कीजिए, उन्हें रिक्त पदों पर पोस्टिंग दीजिए,

Telegram Group Follow Now

विभाग द्वारा जारी 2008 के सेटअप को यथावत रखा जावे, उससे कम पद स्कूलों में कैसे दिया जा रहा है, इसमे छेड़छाड़ गलत है, साथ ही प्रत्येक विद्यालय का स्वतंत्र यू डाइस कोड हो, उनकी व्यवस्था अलग किया जा सकता है,

वरिष्ठ शिक्षकों को अतिशेष न किया जावे, कामर्स, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत जैसे विषय के लिए छात्र संख्या के आधार पर शिक्षक बढ़ाया जावे, आवश्यकतानुसार नए शिक्षकों की भर्ती किया जावे, शिक्षा व्यवस्था बनाने में हम सहयोग करेंगे।

शिक्षक मोर्चा ने 9 सितम्बर को प्रदेश भर के विद्यालय बंद रखकर हड़ताल की सूचना दी थी, शिक्षा विभाग और सरकार के युक्तियुक्तकरण पर रोक लगाने का हम स्वागत करते है।

Rain Alert: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ, जानिये मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट किया जारी
NW News