Weather Update: कही चिलचिलाती धुप तो कही होगा मानसून का आगमन,जाने अपडेट कई इलाकों में बूंदाबांदी और आंधी के चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि आज यानी 3 जून से कई राज्यों में लू की तीव्रता में कमी आएगी. आइये आज हम आपको बताते है मौसम विभाग के आकड़ो का अनुमानित अनुमान तो बने रहिये अंत तक-
Weather Update: कही चिलचिलाती धुप तो कही होगा मानसून का आगमन,जाने अपडेट
राजधानी दिल्ली के हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास (NCR) के इलाकों समेत कई राज्यों में दिन भर पारा 45 के पार रह रहा है. हालांकि बिहार, उत्तर प्रदेश राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी और आंधी के चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि आज यानी 3 जून से कई राज्यों में लू की तीव्रता में कमी आएगी.
Weather Update: कही चिलचिलाती धुप तो कही होगा मानसून का आगमन,जाने अपडेट
IMD ने 8 जून तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली और तेज हवाओं के साथ तूफान की भविष्यवाणी की है. अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही 3 और 4 जून को मणिपुर में भारी बारिश होने की संभावना है. बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और गोवा में 6 जून तक और महाराष्ट्र में 5 जून तक बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, मौसम बुलेटिन के अनुसार, 2 जून को ओडिशा में भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने दिल्ली में तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने दिल्ली में धूल भरी आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में तीन दिन धूल भरी तूफानी हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है. इस दौरान कुछ इलाकों में लोगों को लू भी परेशान करेगी. इसके साथ ही कई इलाको में लू चलने की भी संभावना है.
Weather Update: कही चिलचिलाती धुप तो कही होगा मानसून का आगमन,जाने अपडेट
बिहार के हालात
बिहार में लू खतरनाक तरीके से चल रही है. खतरनाक लू के बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए राहत की खबर दी है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 10 जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं और तेज बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, कई जिलों में अब भी लू का कहर जारी रहेगा.
Up मौसम अपडेट
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 3 जून को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर लू और बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.