भगवान जगन्नाथ के लिए ऐसा क्या बोल दिया संबित पात्रा ने…अब मांग रहे माफी, पश्चाताप के लिए रखेंगे 3 दिन का उपवास

नई दिल्ली 21 मई 2024।भगवान श्री जगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं…’ पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा वोटिंग से पहले अपने इस बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पक्ष में वोट की अपील करते हुए पुरी में रोडशो किया था लेकिन शाम होते-होते पात्रा सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए. उनके बयान का विवादित हिस्सा लोग शेयर कर रहे हैं. कांग्रेस, बीजेडी समेत दूसरे दलों ने संबित पात्रा पर निशाना साधा. हालांकि पात्रा का कहना है कि उनकी जुबान फिसल गई थी.
पात्रा बोले, मैं कहना चाहता था…
बाद में पात्रा ने स्पष्ट किया कि वास्तव में वह कहना चाहते थे कि प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ के परम भक्त हैं. विवाद बढ़ता देख आधी रात एक वीडियो जारी कर संबित पात्रा ने कहा, ‘महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है. मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं. अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा.
आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है।
मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूँ। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूँगा।
जय जगन्नाथ। 🙏
ଆଜି ଶ୍ରୀ… pic.twitter.com/rKavOxMjIq
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 20, 2024