मासिक शिवरात्रि का क्या महत्व है, इस महीने व्रत की तारीख नोट कर लें
Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि का व्रत बहुत प्रभावशाली माना जाता है. कहा जाता है कि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से भगवान शिव अभिषेक करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. मासिक शिवरात्रि व्रत करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी,मां सरस्वती, इंद्राणी, गायत्री, माता पार्वती और सावित्री ने शिवरात्रि का व्रत रख महादेव की पूजा की थी. जिससे अनंत फल की प्राप्त हुई थी. मार्गशीर्ष महीने में मासिक शिवरात्रि व्रत 29 नवंबर 2024 शुक्रवार को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता है कि चतुर्दशी की रात को भगवान शिव का देवी पार्वती से विवाह हुआ था. इसलिए मासिक शिवरात्रि पर रात्रि पूजा का विधान बताया गया है.
मासिक शिवरात्रि का क्या महत्व है
शिवरात्रि व्रत में माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय जी और शिवगणों के साथ महादेव शिव की पूजा की जाती है. भगवान शिव की पूजा के साथ दूध, दही, शहद, जल, चीनी, गंगा जल और गन्ने के रस आदि से भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है. अभिषेक के बाद भगवान शिव को बेलपत्र, कुश और दूर्वा आदि चढ़ाकर प्रसन्न करते हैं. अंत में भगवान शिव को भांग, जूट, धतूरा और नारियल आदि का भोग लगाया जाता है. मासिक शिवरात्रि के दिन पूरे दिन उपवास करके व्रत रखा जाता है. मासिक शिवरात्रि पर रात्रि पूजा और मंत्र जाप विशेष फलदायी माना गया है.