WhatsApp हुआ डाउन: यूजर्स को आ रही परेशानी, नहीं हो पा रहा है मैसेज सेंड

रायपुर 12 अप्रैल 2025। व्हाट्सएप  शनिवार को भारत में कई यूजर्स के लिए कुछ समय के लिए डाउन हो गया। बड़ी संख्या में यूजर्स ने मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में दिक्कत की शिकायत की। ऐप आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार, यह समस्या खासतौर पर भारत में अधिक देखी गई। यूजर्स को न सिर्फ मैसेज भेजने में दिक्कत आई, बल्कि स्टेटस अपलोड करना भी संभव नहीं हो पा रहा था।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर कई यूजर्स ने इस तकनीकी खामी को लेकर शिकायतें दर्ज कीं और सवाल उठाया कि क्या केवल उन्हें यह समस्या आ रही है या यह एक व्यापक आउटेज है। ऐप आउटेज मॉनिटर करने वाले ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, करीब 81 प्रतिशत यूजर्स ने व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने में परेशानी की शिकायत की, जबकि 16 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप के ओवरऑल एक्सपीरियंस को लेकर असंतोष जताया।

शेष 3 प्रतिशत यूजर्स ने लॉगिन और अन्य तकनीकी समस्याओं की जानकारी दी।एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “क्या सिर्फ मेरा व्हाट्सएप डाउन है या बाकी लोगों को भी यही दिक्कत हो रही है? मैं पिछले आधे घंटे से स्टेटस अपलोड करने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन कुछ हो नहीं रहा।”

वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “व्हाट्सएप, क्या हो गया है? मैसेज सेंड नहीं हो रहे हैं। कोई ऑफिशियल अपडेट क्यों नहीं है?”
इस आउटेज को लेकर अब तक मेटा या व्हाट्सएप की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, तकनीकी जानकारों का मानना है कि यह कोई सर्वर-संबंधी समस्या हो सकती है, जो जल्द ही ठीक कर ली जाएगी।

Related Articles