WhatsApp का नया फीचर Custom List… चैट करने में होगी आसानी….

 

नई दिल्ली 13 नवंबर 2024 दुनिया के सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म में से एक व्हाट्सऐप (WhatsApp) में आए दिन यूजर्स की सुविधा और उनकी जरूरतों के देखते हुए नए-नए फीचर जोड़े जाते हैं, जिससे कि दुनियाभर के दो अरब से ज्यादा यूजर्स को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। व्हाट्सऐप ने इसी कोशिश में अपने लाखों यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है।

मार्क जकरबर्ग ने नए अपडेट की घोषणा की
व्हाट्सऐप के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने नए ‘कस्टम लिस्ट्स’ फीचर की घोषणा की है। इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स अपने फेवरेट कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स को अलग-अलग कैटिगरी में अरेंज कर सकेंगे और फिर बेहद आसानी से अपने दोस्त, रिश्तेदार या अन्य जरूरी लोगों से चैट कर सकेंगे। यह फीचर धीरे-धीरे एंड्रॉइड और iOS उपयोगकर्ताओं के लिए रोलआउट किया जा रहा है।

इस तरह आसानी से मिलेगी कॉन्टैक्ट लिस्ट?
नए कस्टम लिस्ट्स फीचर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा। इसके बाद चैट टैब पर जाना होगा। यहां चैट लिस्ट में जाने के बाद आपको ‘+’ आइकन पर क्लिक करना होगा। कस्टम लिस्ट फीचर की मदद से आप यूजर की पर्सनलाइज लिस्ट बना सकते हैं। फेवरेट पीपुल और ग्रुप की भी लिस्ट अलग से क्रिएट की जा सकती है।

कस्टम लिस्ट ऐसे यूजर्स के लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाली है, जो फेवरेट चैट लिस्ट बनाने पर विचार कर रहे हैं। इस विकल्प की मदद से यूजर्स कैटिगरी के हिसाब से लिस्ट बना सकते हैं। इसमें फैमिली, फ्रैंड्स और वर्क कलीग या पड़ोसियों की लिस्ट अलग से बना सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप चैट एक्सेसिबिलिटी में फिल्टर भी लगा सकते हैं।

जनादेश दिवस पर महिलाओं को मुख्यमंत्री का गिफ्ट, महतारी योजना की एक किस्त पहुंची खाते में, बोले, अधिकांश वायदों को एक साल के भीतर ही किया पूरा

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप आजकल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे उपयोगी ऐप साबित हो रहा है। चाहे परिवार के किसी सदस्य से बात करना हो या ऑफिस के काम, लोग ग्रुप बनाकर अपना काम आसान कर रहे हैं। इस चैटिंग ऐप में ग्रुप वीडियो कॉल समेत काफी सारे ऐसे फीचर्स हैं, जिनकी मदद से काम काफी आसान हो जाता है।

आजकल टेक्नॉलजी के दौर में व्हाट्सऐप को अपटूडेट रखने के लिए नित नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं, जो कि मौजूदा समय की जरूरत हैं और इनसे यूजर्स का काम आसान होता है। मए कस्टम लिस्ट फीचर की मदद से आसानी से ग्रुप बनाकर चैटिंग कर सकते हैं और पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स को बार-बार सर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

Related Articles