केरल 2 सितंबर 2024 केरल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक आईएएस पत्नी ने आईएएस पति को उसके पद से रिप्लेस किया। केरल में आईएएस अधिकारी शारदा मुरलीधरन को राज्य की नई मुख्य सचिव बनाया गया है। उन्होंने अपने पति के बाद मुख्य सचिव का पद संभाला है। केरल की पिनराई विजयन सरकार में अब तक वी वेणु मुख्य सचिव थे, लेकिन अब उनकी जगह पत्नी शारदा मुरलीधरन ने ले ली है। वी वेणु 31 अगस्त को रिटायर हुए।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हैंडओवर समारोह का वीडियो शेयर करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत में पहली बार (कम से कम जहां तक किसी को याद है!) केरल के निवर्तमान मुख्य सचिव, डॉ. वी. वेणु ने तिरुवनंतपुरम में सचिवालय में एक औपचारिक हैंडओवर समारोह में सीएस का पद अपनी पत्नी शारदा मुरलीधरन को सौंपा। दोनों 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, लेकिन वेणु अपनी पत्नी से कई महीने बड़े हैं, जो सेवा में वरिष्ठता में अगले नंबर पर हैं।”
पति के रिटायर होने पर पत्नी ने संभाली कुर्सी
केरल सरकार ने 21 अगस्त को शारदा मुरलीधरन की नियुक्ति की पुष्टि की थी। शारदा मुरलीधरन केरल सरकार में ही अतिरिक्त मुख्य सचिव (योजना और आर्थिक मामले) के पद पर काम कर रही थीं। बता दें कि शशि थरूर ने दावा किया है कि भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है। हालांकि, बीते महीने कर्नाटक में आईएएस शालिनी रजनीश ने अपने पति की कुर्सी संभाली। उनके पति आईएएस रजनीश गोयल कर्नाटक के मुख्य सचिव थे। 31 जुलाई को रिटायर होने के बाद उन्होंने कुर्सी पत्नी और 1989 बैच की शालिनी रजनीश को सौंपी। शालिनी रजनीश भी ऐसी दूसरी नौकरशाह हैं, जिन्होंने कर्नाटक में अपने पति के बाद चीफ सेक्रेटरी का पद संभाला है। इससे पहले साल 2000 में बीके भट्टाचार्या ने रिटायरमेंट के बाद पत्नी तेरेसा भट्टाचार्या को कुर्सी सौंपी थी।
आखिर कौन है यह कपल?
डॉ. वेणु और शारदा मुरलीधरन 1990 बैच के आईएएस अफसर हैं. शारदा मुरलीधरन ने 2006 से 2012 के दौरान छह साल तक राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम कुदुंबश्री मिशन को लीड किया था. इसके अलावा वह महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाओं की भी जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं. वहीं, डॉ. वी वेणु कोझिकोड के रहने वाले हैं. उनकी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय कोझिकोड से हुई है. इसके बाद मालाबार क्रिश्चियन कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. डॉ. वी वेणु की पहली पोस्टिंग त्रिशूर जिला के जिला कलेक्टर के तौर पर हुई थी.