…जब आधी रात SSP संतोष सिंह अचानक पहुंच गये थाने, मचा हडकंप, कई होटलों में भी पुलिस की दबिश
रायपुर 1 सितंबर 2024। रायपुर एसएसपी संतोष सिंह देर रात गश्त पर निकले। इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। SSP रायपुर रात्रि गश्त पर देर रात निकलकर अचानक थाना माना, गंज, क्राइम ऑफिस व सिविल लाईन थाने पहुंचे। उन्होंने नाइट पैट्रोलिंग, पंडरी बस स्टैंड और अन्य चेक पॉइंट का जायजा लिया।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now
इसके पूर्व उनके निर्देश पर आज वीआईपी रोड पर एक विशेष एसपी क्रैक टीम द्वारा अधिकृत समय से ज्यादा देर तक खुले बार और रेस्टोरेंट को चेक किया गया। ऐसे कई होटल व रेस्टोरेंट – फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, स्काई लाउंज के मैनेजर और अन्य को अवैधानिक कार्यों में पाए जाने पर उनको थाने लाकर आबकारी एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान सीएसपी सिविल लाईन अनुराग झा और सीएसपी आजाद चौक अमन झा पुलिस बल के साथ देर रात तक चेकिंग करवाते रहें।