CG – चप्पल गिरा तो छात्र ने भी नदी में लगा दी छ्लांग,लापता छात्र के तलाश में जुटी पुलिस और SDRF की टीम,उधर परिजन…
बिलासपुर 31 अगस्त 2024। बिलासपुर में चप्पल नदी में गिरा तो उसके निकालने छात्र ने भी चप्पल के पीछे छ्लांग लगा दी, पूरा मामला लखराम में खारंग नदी पर बने एनीकट से ग्यारहवीं की एक छात्र ने नदी में छलांग लगा दी, बताया जा रहा है कि छात्र जब पुल पार कर रहा था उसी दौरान उसका चप्पल नदी में गिर गया तभी चप्पल को निकालने छात्र भी नदी में कूद गया इस दौरान वह पानी के तेज बहाव बह गया और लापता हो गया, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर छात्र की तलाश शुरु कर दी थी, लेकिन देर शाम तक छात्र को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी, वहीं एसडीआरएफ की टीम ने आज सुबह से छात्र की तलाश शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रतनपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां चोरहा देवरी के रहने वाले शरद शिकारी लखराम स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ाई कर रहा था, जो बीते कल यानी शुक्रवार की सुबह खारंग नदी पर बने एनीकट को पार कर रहा था, उसी दौरान उनका चप्पल एनीकट, पुल से नदी में गिर गया, जिसे छात्र ने भी नदी में छ्लांग लगा दी, जिसके बाद से वह लापता है, जिसकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है।
बताया जा रहा है कि नदी में कूदने के बाद छात्र को आसपास के लोगों ने छात्र को कुछ देर तैरते देखा था, जिसके बाद वह पानी के तेज बहाव बह गया जिसकी पता तलाश की जा रही है, इधर मामले की सूचना मिलते ही परेशान परिजन और ग्रामीण एनीकट के पास पहुंचे गांव के लोगों ने और छात्र की तलाश शुरू कर दी, वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बीते देर शाम तक छात्र के तलाश में जुटी हुई थी।