…जब मांदर की थाप पर मुख्यमंत्री थिरके, वाद्य यंत्रों के प्रदर्शनी स्थल पर मुख्यमंत्री का दिखा अनूठा अंदाज

मुख्यमंत्री श्री साय ने मांदर बजाकर वादकों का उत्साह बढ़ाया, परंपरागत वाद्ययंत्रों को सुना

रायपुर 5 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है। आज राज्योत्सव के दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल में पहुंचे । इस दौरान उन्होंने स्टालों का निरीक्षण किया। राज्योत्सव में छत्तीसगढ की संस्कृति को संजोकर रखने और उनका प्रचार प्रसार करने के लिए छत्तीसगढ के वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है।

कलाकार रिखी क्षत्रीय ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मांदर भेंट किया, मुख्यमंत्री ने वादकों के साथ मांदर बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया ।मांदर देखकर मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाये और मांदर बजाते हुए थिरकने लगे। आदिवासियों के साथ कुछ सीएम पूरी तरह से तल्लीन होकर मांदर बजाने लगे।

इस दौरान रिखी क्षत्रीय ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ के वाद्ययंत्रों सारंगी, नगाड़ा, मृदुल,चिकारा, कोंडोडका, खनखना, कुतुर्गी, खेती, मुंडाबाजा, हुलकी, मोहरी, तुर्रा, रुंजू, तुरही, मांदरी मांदर, तोड़ी, चरहे, तम्बुरा, बांसबाजा, सींगबाजा, गतका, माडिया ढोल, दमउ, खर्रा, चरहे, चटका, झंडी डंडा, खल्लर, छडी, कोटेला, खडका , सिलफिली, खरताल, अलगोजा, गुदुम बाजा, झुनझुना, डफरा, टिमकी की जानकारी दी । छत्तीसगढ की परम्परागत वाद्ययंत्रों का उपयोग किए जाने और उसकी उपयोगिता से भी परिचित करायाl

 

CG- छात्र ने शिक्षकों पर किया धारदार हथियार से हमला, छुट्टी के दौरान छात्र ने दिया वारदात को अंजाम

Related Articles