VIDEO …जब घूँघट में महिला सरपंच ने दी IAS टीना डाबी के सामने स्पीच…कलेक्टर मैडम का ऐसा था रिएक्शन….

 

Telegram Group Follow Now

 

बाड़मेर 16  सितंबर 2024  टीना डाबी देश की सबसे चर्चित महिला आईएएस अफसरों में से एक हैं. उन्होंने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. इसके बाद उन्हें राजस्थान कैडर अलॉट किया गया था. आईएएस टीना डाबी हाल ही में मैटरनिटी लीव से वापस आई हैं और इस बार उन्हें बाड़मेर जिले की कमान सौंपी गई है. टीना डाबी पब्लिक डीलिंग पर फोकस करती हैं. वह अपने जिले की जनता से मिलती-जुलती रहती हैं.

आईएएस टीना डाबी अब पहले की तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहती हैं. लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. उनके आस-पास मौजूद लोग उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. हाल ही में आईएएस टीना डाबी किसी इवेंट में शरीक हुई थीं. वहां बाड़मेर में स्थित जालीपा गांव की सरपंच ने अंग्रेजी में गजब भाषण दिया. इसे सुनकर आईएएस टीना डाबी काफी खुश हुईं. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

स्टेज से जैसे ही महिला सरपंच अंग्रेजी में बोलती हैं, उनके धाराप्रवाह अंग्रेजी को सभी के होश ही उड़ गए और आश्चर्यजनक तरीके से देखने लग गए. यहां तक कि IAS टीना डाबी भी मुस्कुराने लगीं और हैरानी व्यक्त की. यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों ने महिला सरपंच को जोरदार ताली बजाकर सम्मानित किया. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सभी उनकी तारीफ में पुल बांध रही है. कहा जाता है कि महिला सरपंच सोनू कंवर हैं, जिन्होंने राजस्थान के बाड़मेर में आश्चर्यजनक भाषण दिया. यह लोगों को प्रेरित कर देने वाला है

इंद्रावती भवन में तीज मिलन समारोह: DPI दिव्या मिश्रा भी हुई शरीक, बोली, भारतीय संस्कृति एवं संस्कार को जीवित रखने के लिए यह आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा

 

NW News