चोर बोलकर चाचा ने भतीजे को चिढ़ाया, तो भाई की ही कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर 12 अक्टूबर 2024। विजयादशमी के दिन राजधानी रायपुर में हत्या की एक खबर से सनसनी मच गयी। एक 3 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि बच्चे की हत्या उसके ही रिश्तेदार भाई ने की थी। मृतक का पिता आरोपी को चोर चोर बोलता था जिस बात की उसे चिढ़ थी। चाचा से बदला लेने के लिए मासूम भाई को मार डाला।
इस मामले में विधानसभा पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को 3 साल का मासूम पुणेश मारकंडे के परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस खोजबीन में जुट गई, पुलिस को सूचना मिली कि घटना वाले दिन वो अपने नाबालिग भाई के साथ खेल रहा था। तभी उसे अंतिम बार देखा गया है। तब पुलिस ने इस मामले में आरोपी भाई से पूछताछ की।
पुलिस ने जब नाबालिग आरोपी से पूछताछ की तो उन्हें शक हुआ। मामले में कुछ देर कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने सच उगल दिया। उसने बताया कि वह पुणेश मारकंडे के साथ खेलते हुए उसे घर से दूर ले गया। फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस को VIP सिटी के पास घनी झाड़ियों में बच्चे की लाश मिल गई।
पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चाचा उसे लगातार चोर बोलकर ताने मारा करते थे। जिस बात से आरोपी चिढ़ता था और वह अपने चाचा से उसके बच्चे को मारकर बदला ले लिया। पुणेश मारकंडे छोटा भाई है उसकी एक बहन भी हैं। यह परिवार कंस्ट्रक्शन एरिया में रोजी मजदूरी करता है।