कौन है कांग्रेस की नेता हिमानी? जिसकी शूटकेश में मिला शव, तीन से गायब रहने के बाद, फिर …

Congress Leader: कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या ने राजनीति सरगर्मी बढ़ा दी है। हिमानी की मां ने शव लेने से इनकार कर दिया है। हिमानी का शव रोहतक के सांपला बस स्टैंड पर एक सूटकेस में मिला था। इस मामले में हिमानी की मां ने पार्टी और चुनाव की तरफ इशारा किया है।
जानकारी के मुताबिक बॉडी सफेद सूट में थी और गले पर काली चुन्नी लिपटी हुई थी, हाथों में मेहंदी थी। उसका चेहरा नीला पड़ा हुआ था और होंठों पर भी खून लगा मिला है।इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि काफी क्रूरता से हिमानी को पहले पीटा गया और इसके बाद उसका गला चुन्री से घोंटकर मार दिया गया। रात के अंधेरे में ही सूटकेस को सुनसान एरिया में डाला गया है।
पुलिस के मुताबिक, हिमानी 3 दिन से लापता थी और किसी शादी में गई थी। पिछले 5 महीने से हिमानी रोहतक में विजयनगर स्थित अपने पुश्तैनी मकान में अकेली रह रही थी। हिमानी की हत्या में पार्टी का भी कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है क्योंकि कई लोग बेटी की तरक्की से जलते थे।
नेशनल हाईवे नंबर-9 पर रोहतक से रोहद टोल प्लाजा तक 25 किलोमीटर के एरिया में ही हत्यारों की तलाश में होटल व ढाबों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस मकान से लेकर सांपला बस स्टैंड तक रास्ते में पड़ने वाले CCTV को चेक कर रही है।
बस अड्डे के पास मिले सूटकेस में शव को मरोड़कर डाला गया था। सूटकेस का साइज भी लगभग ढाई गुणा ड़ेढ फिट का बताया गया है। पुलिस हर उस रास्ते पर लगे कैमरे की जांच भी करवा रही है, जहां से सूटकेस रखी गाड़ी गुजरी होगी। शरीर की हड्डी टूटी हुई मिली है। हालांकि, अभी पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया।
इसके साथ ही एक अन्य काले रंग की चुन्नी भी सूटकेस के अंदर ही मिली है, लेकिन मौके से अभी मोबाइल फोन भी गायब है। इसके बाद महिला कांग्रेस पार्टी की हर गतिविधि में शामिल रहती थी, यहां तक निकाय चुनाव में भी लगी हुई थी। हिमानी नरवाल कांग्रेस कार्यकर्ता थीं। हिमानी कई राजनीतिक कार्यक्रमों में मौजूद रही हैं, जिनमें रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ कार्यक्रम भी शामिल हैं। वो कांग्रेस की रैलियों और सामाजिक कार्यक्रमों में हरियाणवी लोक कलाकारों के साथ परफॉर्मेंस देने के लिए जानी जाती थीं।