विधानसभा: विपक्ष में कौन नेता है..पता ही नहीं चलता…भूपेश बघेल ने कही बहिर्गमन की बात, तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी…

रायपुर 27 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रश्नकाल में आज जल जीवन मिशन के एक सवाल पर विपक्ष ने वाकआउट किया। दरअसल भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने कांकेर जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन को लेकर एक सवाल पूछा था। उन्होंंने सवाल पूछा कि कांकेर जिले के चारामा, भानुप्रतापपुर, दुर्गकोंदल विकासखंड में जनवरी 2025 तक कितने जल कनेक्शन दिये जा चुके है और कितने बाकी है।
जवाब में उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने बताया कि चारामा, भानुप्रतापपुर और दुर्गकोंदल में कुल 355 गांवों में नल जल कनेक्शन दिया जा चुका है, जबकि 7 गांवो में कनेक्शन देना बाकी है।
इस जवाब को असत्य बताते हुए सावित्री मंडावी ने बताया कि जितनी संख्या बतायी जा रही है, उतनी संख्या में नल कनेक्शन नहीं दिया गया है। ठेकेदारों की तरफ से लगातार लापरवाही की जा रही है। उन्होंने इस मामले में लापरवाह ठेकेदारों पर कार्रवाई की भी मांग की।
जवाब देने के लिए जब उप मुख्यमंत्री उठे, तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सीट पर खड़े हो गये। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री से जो जवाब मांगा जा रहा है, वो दे नहीं रहे हैं। कभी वो 84 गांवों की बात कर रहे हैं, कभी 355 गांवों का आंकड़ा दे रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, विपक्ष उनकी बातों से असंतुष्ट है, इसलिए वो बहिर्गमन कर रहा है।
इनमें कौन नेता है पता ही नहीं?
इधर, भूपेश बघेल ने वाकआउट की बात कही, तो सत्ता पक्ष की तरफ से राजेश मूणत ने तंज कसा….., विपक्ष में कौन नेता है, पता ही नहीं चलता….कोई भी खड़ा होकर बहिर्गमन करने बात कर देता है और चल देता है। दरअसल संसदीय परंपरा में नेता प्रतिपक्ष की तरफ से से ही बहिर्गमन जैसे फैसले सदन में होते हैं। लेकिन, आज बहिर्गमन की बात कही गयी, तो अपनी सीट पर चरणदास महंत चुपचाप बैठे थे, जबकि उनकी साथ वाली सीट पर ही खड़े होकर भूपेश बघेल ने वाकआउट की बात कह दी। इससे विपक्ष पर सत्ता पक्ष को चुटकी लेने का मौका मिल गया।