जैक डोर्सी ने ब्लूस्काई क्यों छोड़ा, अब किसके हाथों में है कंपनी की कमान

जैक डोर्सी ने ब्लूस्काई क्यों छोड़ा। डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के कई सारे यूजर्स ने इससे दूरी बनानी शुरू कर दी है। अमेरिकी चुनाव के दौरान एक्स के मालिक एलन मस्क ने खुलेआम ट्रंप का सर्मथन किया और अब वे सरकार में भी शामिल हो रहे हैं।यूजर्स का मानना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अब पहले की तरह निष्पक्ष नहीं रहेगा और इसमें सरकार का सीधा हस्तक्षेप रहेगा। यहीं कारण है कि वे इस प्लेटफॉर्म को छोड़ रहे हैं। वहीं. इस बीच ट्विटर के फांउडर जैक डोर्सी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky में नए यूजर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

ट्विटर और ब्लूस्काई

ट्विटर और ब्लूस्काई की जड़ें आपस में जुड़ी हुई हैं। दरअसल, ब्लूस्काई का आइडिया जैक को ट्विटर में रहने के दौरान ही आया था। उन्होंने सोशल मीडिया के डिसेंट्रलाइजेशन के लिए इसकी शुरुआत की थी। इसके लिए उन्होंने डेवलपर्स की छोटी टीम को फंड किया था। इसी टीम ने ब्लूस्काई को तैयार किया है, जो आज एक्स को टक्कर देने के लिए तैयार है।

2019 में जैक डोर्सी ने जब ट्विटर छोड़ा था तो ब्लूस्काई का मैनेजमेंट स्वतंत्र तरीके से काम करने लगा था। इसके बाद जब 2021 तक ब्लूस्काई ने खुद को ट्विटर से पूरी तरह अलग करते हुए कंपनी सेटअप कर ली। इसके बाद 2022 में जब एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा, तो यह ट्विटर से पूरी तरह से अलग हो गया। ट्विटर के आखिरी दिनों से इस साल की शुरुआत तक ब्लूस्काई को लेकर डोर्सी काफी उत्साह दिखा रहे थे। वे इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक्स के मुकाबले ज्यादा पसंद भी करते थे। हालांकि, साल की शुरुआत में उन्होंने ब्लूस्काई के बोर्ड से अनबन के चलते अलग हो गए और उन्होंने इस दौरान एक्स की काफी तारीफ भी की।

 

अभी किसके हाथ में है ब्लूस्काई की कमान

Bluesky को स्वतंत्र संस्था के तौर पर स्थापित किया गया था। ट्विटर के मैनेजमेंट ने Jay Graber को इसका सीईओ नियुक्त किया था। पिछले साल एक इंटरव्यू में जैक डोर्सी ने कहा था कि वे अच्छा काम कर रही हैं और हमने उन्हें आर्थिक मदद देने का फैसला किया। इसके साथ ही उस दौरान हम ब्लूस्काई को ट्विटर से अलग करने की भी प्लानिंग कर रहे थे। जब एलन मस्क ने हमें ऑफर दिया था तो ब्लूस्काई को हमने 14 मिलियन डॉलर का फंड दिया ताकि वे अपना काम करते रहे।

Tecno ने पेश किया अपना नया टैबलेट, 8,000mAh की बैटरी से है लैस, भर-भरकर मिलेंगे AI फीचर्स भी

Related Articles