CG- राजधानी में चौबीसों घंटे जलापूर्ति क्यों नहीं हो पा रही, विधानसभा में उठा मुद्दा, भाजपा विधायकों ने ही अपनी सरकार को घेरा

रायपुर 27 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज राजधानी में जलापूर्ति का मुद्दा उठा। रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू ने प्रश्नकाल में अमृत मिशन योजना का सवाल उठाया। उन्होंने अमृत मिशन योजना के तहत 45 वार्ड के कार्यों के साथ साथ नल कनेक्शन, जल आपूर्ति की खराब स्थिति पर जानकारी मांगी।

जवाब में नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने कहा कि रायपुर नगर निगम में कुल 70 में 20 वार्ड में पानी की व्यवस्था की गई है। नल कनेक्शन की कुल संख्या 195964 है। 20 वार्ड में अमृत मिशन के तहत पानी सप्लाई की योजना शुरू हुई, जबकि 13 वार्ड में नल कनेक्शन नहीं हुए हैं।


जवाब में ये भी भी बताया गया कि 19 वार्ड में आंशिक रूप से नल के कनेक्शन हुए हैं। अमृत मिशन योजना के तहत फिर से सर्वे करेंगे। सर्वे के बाद अधूरे नल कनेक्शन के कार्यों को पूरा किया जायेगा.

इसी सवाल पर रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने अमृत मिशन योजना में ओवरलैपिंग का मुद्दा उठाया। जल जीवन मिशन के तहत 45 वार्ड में ओवरलैपिंग को लेकर उन्होंने अधिकारियों को घेरा। मूणत ने कहा कि रायपुर में 75 प्रतिशत ओवरलैपिंग हुई है।

एक भी वार्ड ऐसा नहीं जहां 24×7 पानी कहीं नहीं पहुंच रहा है, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने परीक्षण के बाद विषय को आगे बढ़ाने का आश्वासन है।

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles