बीबी ने आशिक के साथ मिलकर उजाड़ा अपना ही सुहाग, कब्र से निकाली गयी लाश से 8 माह पुराने हत्याकांड का हुआ खुलासा
गरियाबंद 29 सितंबर 2024। थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरा से एक खौफनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां आठ महीने पहले दफनाई गई लाश को कब्र से निकालकर पुलिस ने हत्या के राज़ से पर्दा उठाया है। यह खुलासा तब हुआ जब मृतक की पत्नी ने अपने ही पति की हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया। इस चौंकाने वाली घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। मामला जनवरी 2024 का है, जब गुजरा गांव के पुजारी रोमन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
उस समय उसकी पत्नी लक्ष्मी ध्रुव ने इसे सामान्य मौत बताकर परिजनों को अंतिम संस्कार की सलाह दी, और बिना किसी जांच-पड़ताल के रोमन को दफन कर दिया गया। मगर इस हत्या की गुत्थी तब खुली, जब लक्ष्मी ध्रुव के प्रेमी भीखम सिंह ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया। नाराज और आहत लक्ष्मी ने गुस्से में आकर अपने परिवार को चौंकाने वाला सच बताया। उसने स्वीकार किया कि उसके पति रोमन सिंह ने उसे और उसके प्रेमी भीखम सिंह को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिससे डरकर दोनों ने मिलकर रोमन का गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
फिर इस हत्या की राज को छिपाने के लिए इसे सामान्य मौत का रूप देकर रोमन को गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया था। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक प्रेम-प्रसंग ने किस तरह पति की जान ले ली और महीनों तक एक खौफनाक साजिश दफन रही, इस रहस्य ने गांव वालों को हिला कर रख दिया है। कब्र से निकाली गई लाश और पत्नी के कबूलनामे ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। जब लक्ष्मी के खुलासे की जानकारी उसके परिवार को मिली, तो उन्होंने तुरंत गरियाबंद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। इस सनसनीखेज मामले के खुलते ही थाना प्रभारी दल के साथ मौके पर पहुंचे और कब्र से रोमन सिंह की लाश निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई। जांच में पुष्टि होने पर पुलिस ने लक्ष्मी ध्रुव और उसके प्रेमी भीखम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर आईपीसी की धारा 302, 34 और 201 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – लोकेश्वर सिन्हा, गरियाबंद