Sonu Sood और Shah Rukh Khan की जोड़ी फिर करेगी कमाल? फतेह 2 पर सोनू का जवाब हुआ वायरल!
Sonu Sood की फिल्म ‘Fateh 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर जैकलीन फर्नाडिज नजर आईं। इस फिल्म के साथ राम चरण की फतेह भी रिलीज हुई। वहीं एक्स पर सोनू सूद ने एक Q&A सेशन रखा था। इस दौरान एक फैन ने सोनू सूद से ऐसा सवाल किया जिसके बाद से उनका जवाब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। एक फैन ने सोनू सूद से सवाल किया कि वो शाह रुख खान के साथ कोई फिल्म क्यों नहीं करते? इसका सोनू सूद ने जो जवाब दिया उस बात से फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। Fateh Trailer OUT: ‘जनाजा शानदार निकलेगा…’ एक्शन-रोमांस में ‘फतेह’ करने निकले सोनू सूद
Sonu Sood और Shah Rukh Khan की जोड़ी फिर करेगी कमाल?
एक फैन ने सोनू से सवाल किया कि SRK के साथ कोई मूवी प्लान किया कि नहीं भाई? 10 साल से ज्यादा समय हो गया हैप्पी न्यू ईयर किए हुए। फतेह के लिए गुड लक भाई। आपकी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रहेगी। इस बात का जवाब देते हुए सोनू सूद ने कहा, फतेह 2 प्लान कर लेंगे भाई के साथ। इसी के साथ उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी बनाया। सोनू सूद और शाहरुख खान ने इससे पहले 2014 में फराह खान निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में साथ काम किया था। ये एक स्टार-स्टडेड फिल्म थी जिसमें अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, बोमन ईरानी, विवान शाह और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी शामिल थे।
इस फिल्म में सोनू सूद और जैकलीन के अलावा विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे। फिल्म में सोनू का एक्शन सीन आपका दिल जीत लेगा। फतेह में सोनू ने एक रिटायर्ड हुए स्पेशल ऑप्स ऑफिसर की भूमिका निभाई है। फतेह अपने अतीत को पीछे छोड़कर पंजाब के एक गांव में सुकून भरी नई जिंदगी शुरू करता है। इस बीच वो एक लड़की को साइबर क्राइम का शिकार बनते हुए देखता है और वापस से वहीं खून खराबा और मारधाड़ वाली जिंदगी में लौट जाता है।