WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, पैट कमिंस होंगे कप्तान, कैमरन ग्रीन की वापसी

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। यह महामुकाबला 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी की गई सूची में तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को उपकप्तान की भूमिका सौंपी गई है।
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम,

इस टीम में सबसे खास बात यह रही कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी हुई है, जो 12 महीने से ज्यादा समय तक मैदान से बाहर रहे। ग्रीन को पीठ की सर्जरी के बाद फिट घोषित किया गया और अब उन्हें एक बार फिर राष्ट्रीय टीम में मौका दिया गया है।
इसके अलावा, अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की भी वापसी हुई है, जो चोट के चलते कुछ समय टीम से बाहर थे। ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में अनुभव और युवाओं का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है, जिससे टीम एक बार फिर खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
पैट कमिंस (कप्तान)
स्टीव स्मिथ (उपकप्तान)
डेविड वॉर्नर
मार्नस लाबुशेन
ट्रैविस हेड
कैमरन ग्रीन
जोश हेजलवुड
मिचेल स्टार्क
नाथन लायन
एलेक्स केरी (विकेटकीपर)
उस्मान ख्वाजा
स्कॉट बोलैंड
टॉड मर्फी
मिचेल मार्श
जोश इंग्लिस