गैजेट्स

Xiaomi का प्रीमियम स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने के लिए है पूरी तरह तैयार ,जाने क्या होंगी कीमत 

Xiaomi का प्रीमियम स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने के लिए है पूरी तरह तैयार ,जाने क्या होंगी कीमत 

Xiaomi का प्रीमियम स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने के लिए है पूरी तरह तैयार ,जाने क्या होंगी कीमत शाओमी का नया फोन Xiaomi 14 Civi भारत में 12 जून को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने आने वाले फोन की कई खूबियों के बारे में हिंट दिया है ,फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन भी सामने आ गए हैं।

Xiaomi 14 Civi लॉन्च से पहल एक टिपस्टर ने आने वाले नए फोन की संभावित कीमत के साथ-साथ रैम और स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी भी लीक कर दी है , बताया जा रहा है की ये Xiaomi Civi 4 Pro का रीबैज वर्जन होगा, जिसे इस साल मार्च में चीन में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स शामिल किये गए है जो इस स=फ़ोन को और ज्यादा बेहतरीन बनाने में मदद करता है।

यह भी पढ़े :बुमराह ने लाइव इंटरव्यू में वाइफ से कही ये बात, फिर संजना ने पूछ लिया ऐसा सवाल

Xiaomi का प्रीमियम स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च होने के लिए है पूरी तरह तैयार ,जाने क्या होंगी कीमत

कीमत

शाओमी 14 Civi की कीमत भारत में 43,000 रुपये से शुरू होगी, जो कि इसके 8जीबी, 128जीबी के लिए होगी।

स्पेसिफिकेशन

ये स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाइपर OS के साथ आएगा। शाओमी 14 Civi में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक फ्लैट 1.5K AMOLED स्क्रीन देखने को मिलने वाली है। फोन में Leica ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ-साथ डुअल 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की सम्भावना है।

स्मार्टफोन मेटल फ्रेम है और इसकी मोटाई 7.4mm होगी। भारत में इसे तीन कलर ऑप्शन क्रूज़ ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक में पेश किया जाएगा।

कैमरा

इस स्मार्टफोन में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल सूमिलूक्स लेंस है,जो 25mm सिनेमैटिक HDR सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का 50mm का पोर्टेट टेलीफोटो लेंस होगा, जो कि 2x जूम और सपोर्ट देता है।

शाओमी 14 Civi में 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,700mAh की बैटरी है ,को इसकी बैटरी 1,600 चार्ज साइकल तक सपोर्ट करने में सक्षम है ।

Back to top button