हेडलाइन

स्कूलों में भी योग दिवस: सभी स्कूलों में मनाया जायेगा योग दिवस, समग्र शिक्षा ने जारी किया ये निर्देश

रायपुर 12 जून 2024। 21 जून को आयोजित होने योग दिवस को लेकर समग्र शिक्षा की तरफ से सभी डीईओ और जिला मिशन समन्वयकों को निर्देश जारी किया गया है। योग दिवस पर सभी प्राथमिक, मिडिल और हाईस्कूल में योग दिवस का आयोजन किया जायेगा। समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक की तरफ से इस संदर्भ में कहा गया है कि सभी स्कूलों में योग कैंप का आयोजन किया जाना है। वहीं 21 जून को सामूहिक योग दिवस का आयोजन किया जाना है।

स्कूलों में योग कैंप के आयोजन संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए आयोजन का निर्देश दिया गया है। साथ ही स्कूलों में किस तरह का आयोजन किया गया है, उसे लेकर आयोजन के पश्चात तीन दिन के भीतर फोटोग्राफ्स व वीडियो कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

 

Back to top button