मैडम का ये वीडियो देख आप भी रह जायेंगे हैरान… खेल-खेल में पढ़ाया बच्चों को गुड टच बैड टच का पाठ
यौन हिंसा की घटनाएं बच्चों के मन पर बहुत गहरा प्रभाव छोड़ती है. ऐसे अनुभव बच्चे के मन पर जीवन भर के लिए घाव छोड़ जाते हैं. इससे उनके भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इन सबसे बचाने के लिए उन्हें गलत स्पर्श यानी बैड टच के बारे में बताना बेहद जरूरी है. गुड टच और बैड टच सिखाने से वह खुद अपनी रक्षा कर पाएंगे, साथ ही विपरीत परिस्थितियों में अपने माता-पिता से मदद लेने की हिम्मत भी जुटा पाएंगे. गुड टच-बैड टच की शिक्षा छोटी उम्र में ही देना जरूरी है और नेपाल के एक स्कूल में कुछ ऐसा ही किया जा रहा है. छोटे बच्चों से भरे क्लास रूम में गुड टच-बैड टच का पाठ पढ़ा रहीं एक टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
गुड टच-बैड टच
आर्टिस्टिक नेपाल नाम के इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए वीडियो में बच्चों से भरा एक क्लासरूम दिखाई दे रहा है. सभी बच्चे अपनी-अपनी जगहों पर खड़े होकर टीचर की बात को दोहराते हुए दिखाई दे रहे हैं. क्लास में मौजूद टीचर म्यूजिकल अंदाज में बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में बताते हुए दिखाई दे रही हैं. प्राइवेट पार्ट्स को पहचानने से लेकर गलत तरीके से छुए जाने पर माता-पिता और शिक्षकों को बताने की बात कर रहे हैं. राइम्स खत्म हो जाने के बाद बाद टीचर नेपाली भाषा में भी बच्चों को कुछ समझाती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और लोग हर बच्चे को इसकी शिक्षा दिए जाने की जरूरत को प्वाइंट आउट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बच्चों को यह चीज सिखानी चाहिए’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नेपाल के स्कूल में बच्चों को गुड टच-बैड टच का पाठ पढ़ाए जाने का यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. लोगों का कहना है कि, मौजूदा समय में हर बच्चे को इस तरह की शिक्षा देने की जरूरत है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 8.4 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बहुत अच्छा! हमें अपने छोटे बच्चों को यह चीज सिखानी चाहिए.” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह हर बच्चे के लिए जरूरी है.”