CG- चोरी के शक में युवक को मिली तालिबानी सजा, ट्रक में बांधकर लोगों ने युवक की पिटाई की, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
अंबिकापुर 29 सितंबर 2024। चोरी के शक में युवक को लोगों ने तालिबानी सजा दे दी। इस मामले में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि पुलिस के सामने ही चोर की पिटाई की गयी। मामला अंबिकापुर के शिवधारी कॉलोनी की है। पिटाई से कथित चोर घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक शहर में लगातार चोरी की घटना हो रही है। जिसकी वजह से लोग परेशान हैं। इस बीच एक युवक चोरी के शक में लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक शहर में लगातार चोरी होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया में युवक की पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के शिवधारी कॉलोनी के पास का वीडियो बताया जा रहा है। खड़ी ट्रक में बांधकर लोगों ने चोरी के शक में युवक को लोगों ने पीटा। सूचना के बाद पहुंची 112 की पुलिस टीम भी मूकदर्शक बनी रही। डायल 112 के पुलिसकर्मियों के सामने ही चोरी के शक में युवक की पिटाई होती रही।