आपकी रोज की छोटी-छोटी आदतें बढ़ाती है Kidney Stone का खतरा, इन तरीकों से करें बचाव

इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल में काफी बदलाव होने लगे हैं। रहन-सहन से लेकर खानपान तक बदलते समय के साथ सबकुछ बदल चुका है। हालांकि, बदलती जीवनशैली का असर सेहत पर भी देखने को मिल रहा है। इन दिनों लोग कई तरह की समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। किडनी स्टोन  इन्हीं समस्याओं में से एक है, जिससे इन दिनों कई लोग परेशान हैं।

यह एक दर्दनाक स्थिति है, जिसकी वजह से पीड़ित व्यक्ति को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे क्या है किडनी स्टोन और किन कारणों से यह होती है और कैसे आप इससे अपना बचाव कर सकते हैं।

किडनी स्टोन एक तरह क्रिस्टल होते हैं, जो आपकी किडनी में मौजूद मिनरल, एसिड और नमक से बनते हैं। ये रेत के दाने जितने छोटे हो सकते हैं या शायद ही कभी गोल्फ की गेंद से बड़े हो सकते हैं। गुर्दे की पथरी को रीनल कैलकुली या नेफ्रोलिथियासिस भी कहा जाता है।

छोटी पथरी बिना किसी लक्षण के आपके यूरिनरी ट्रैक्ट से यूरिन के जरिए से निकल सकती है। हालांकि, बड़े गुर्दे की पथरी आपके यूरेटर में फंस सकती है। इससे पेशाब वापस आ सकता है और आपके शरीर से वेस्ट को फिल्टर करने की किडनी की क्षमता कम हो सकती है, जिससे ब्लीडिंग भी हो सकती है।

 

Related Articles