YRKKH Episod: अरमान और रूही की शादी के लिए रजामंदी देगी दादीसा,देखे

अरमान और रूही की शादी के लिए रजामंदी देगी दादीसा

Today YRKKH Episod: अरमान और रूही की शादी के लिए रजामंदी देगी दादीसा,देखे आइये आज हम आपको बताते है अपकमिंग एपिसोड्स के बारे में जिसमे रूही और अरमान की शादी को रजामंदी देंगे तो बने रहिये अंत तक बताते है अंत तक-

YRKKH Episod: अरमान और रूही की शादी के लिए रजामंदी देगी दादीसा,देखे

Read Also: किलर अंदाज लेकर ऑटोसेक्टर का पारा हाई करेगी Yamaha की Sports बाइक,देखे

मनीषा का साथ नहीं आएगा काम

Show के Upcoming Episod में आप देखेंगे कि दादी-सा अरमान और रूही की शादी के लिए तैयार हो जाएंगी। लेकिन अरमान दादी-सा से कहेगा कि  ”मुझे शादी के लिए थोड़ा वक्त और चाहिए।” जिससे दादी-सा भड़क जाएंगी। हलांकि, मनीषा उन्हें समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनेंगी।

YRKKH Episod: अरमान और रूही की शादी के लिए रजामंदी देगी दादीसा,देखे

अभिरा रूही से करेगी लड़ाई

इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अरमान बिना कुछ बोले वहां से चला जाएगा। जिसके बाद रूही अभिरा के पास आएगी और उससे बात करने की कोशिश करेगी। फिर उससे कहेगी कि ”मैं जानती हूं कि तुम मुझसे नाराज हो।” तब अभिरा रूही से कहेगी कि ”नाराज उससे हुआ जाता है जो अपना होता है, लेकिन तुम मेरी कोई नहीं हो।”

YRKKH Episod: अरमान और रूही की शादी के लिए रजामंदी देगी दादीसा,देखे

अरमान और घर वाले अभिरा का दुखायेंगे दिल

Tv Serial में आप आगे देखेंगे कि इन सबके बाद रूही अरमान को जाकर सुनाने लगेगी और उससे कहेगी कि ”तुम अब फैसला लो, कि तुम क्या करना चाहते हो और मुझे बताओ। क्योंकि अब मैं अपने प्यार की और बेज्जती नहीं होने दूंगी और ये मेरा हक है।” जिसके बाद अगले दिन अरमान अभिरा को बताएगा कि ”मैं फैसला ले लिया और मैं रूही से शादी करने जा रहा हूं। मैंने जानबूझ कर कभी तुम्हारा दिल नहीं दुखाया है।” तब अभिरा कहेगी कि ”दिल लगाया होता तब ना दिल दुखता, जब लगया ही नहीं, तो कैसे दुखेगा।”

Related Articles