Technology

UPI Payment Limit: अब यूपीआई से मनी ट्रांसफर की लिमिट हुई सेट,जाने कितनी हुई

अब यूपीआई से मनी ट्रांसफर की लिमिट हुई सेट

UPI Payment Limit: अब यूपीआई से मनी ट्रांसफर की लिमिट हुई सेट,जाने कितनी हुई एक दौर था जब लोगों को किसी के अकाउंट में पैसे भेजने होते थे तब बैंक जाना पड़ता था. रसीद भरकर बैंक में जमा करनी पड़ती थी. लाइन में लगना पड़ता था. बहुत सारी भाग दौड़ करनी पड़ती थी. लेकिन अब यह सब चुटकियों का खेल हो गया है. डिजिटल के दौर में नेट बैंकिंग के जरिए है पैसे आसानी से ट्रांसफर हो जाते हैं,आइये आज हम आपको गूगल पे में कितने रूपये का ट्रांजेक्शन कर सकते है आप बताते है तो बने रहिये अंत तक-

WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.57 PM
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.58 PM (1)
WhatsApp Image 2024-07-06 at 2.31.56 PM
previous arrow
next arrow

UPI Payment Limit: अब यूपीआई से मनी ट्रांसफर की लिमिट हुई सेट,जाने कितनी हुई

Read Also: Railway Group D 2024: डेढ़ लाख से अधिक पदों पर भर्ती हेतु रेलवे ने जारी किया नोटिफिकेशन

इन दिनों लोग पासपोर्ट पासपोर्ट बनाने के लिए बैंकों में नहीं जाते हैं। और बेहद कम लोग ही नेट नेटवर्क के इस्तेमाल से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. अब इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है तो वह है यूनीपर्स पैट्रिआलिटीज यूपीआई। लेकिन किसी को भी बहुत ज्यादा अनुपातिक निजीकरण हो तो आप यूपीआई के जरिए नहीं भेज पाएंगे।

आप सोचें एक ऐप से एक लाख भेज दिए तो दूसरी से 1 लाख और भेज देंगे है. तो ऐसा नहीं हो सकता. यूपीआई एक ही होता है जहां एक नंबर से अगर आपने कितनी भी ऐप में आईडी बनाई हो सब की टोटल लिमिट 1 लाख होगी

UPI Payment Limit: अब यूपीआई से मनी ट्रांसफर की लिमिट हुई सेट,जाने कितनी हुई

 

साल 2016 में भारत में यूपीआई को लांच किया गया था. और अब यूपीआई सिस्टम भारत के अलावा दुनिया के और भी देश में चल रहा है. भारत के अलावा फ्रांस ,यूएई, सिंगापुर, नेपाल, श्रीलंका, भूटान, ओमान, कतर, रूस और मॉरीशस जैसे देशों में यूपीआई सिस्टम चलता है. यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया यानी एनपीसीआई संचालित करती है. एक आंकड़े के मुताबिक भारत में  साल 2022 में 1.53 ट्रिलियन डॉलर का लेनदेन यूपीआई के माध्यम से हुआ था.

Back to top button