भारत में 74 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन , सख्त हुआ वॉट्सऐप..

3 अक्टूबर 2023|वॉट्सऐप की मंथली कम्प्लायंस रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इन अकाउंट को अगस्त के महीने में बंद किया है। कंपनी ने भारत में लागू नए आईटी रूल 2021 के मुताबिक इन अकाउंट्स को बैन किया है। आपको बता दें कि वॉट्सऐप हर महीने अकाउंट बैन की रिपोर्ट को अपने यूजर्स के साथ शेयर करता है। 

एक झटके में बंद हो गए 74 लाख से ज्यादा अकाउंट

नए आईटी रूल का उल्लंघन करने पर कंपनी ने इस बार 74,20,748 अकाउंट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। बैन हुए कुल अकाउंट में से करीब 3,506,905 अकाउंट को प्रो एक्टिवली से बैन किया गया था। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अगस्त के महीने में भारत में इस बार रिकॉर्ड 14,767 कंप्लेन दर्ज की गई हैं। 

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनो में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। आए दिन ऑनलाइन ठगी के केस सुनने को मिलते हैं। पिछले कुछ दिनों में वॉट्सऐप स्कैम के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। स्कैमर्स वॉट्सऐप में मैसेज, कॉल के जरिए लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं। यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कंपनी लगातार अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठा रही है।

NW News