मात्र 20 हजार देकर बढ़ाये अपने घर की शोभा Hero Mavrick 440 की दमदार बाइक से मिलेंगे ब्रांडेट फीचर्स

Hero Motocorp ने अपनी नई बाइक Hero Mavrick 440 को इंडियन मार्केट में पेश किया जा रहा है। अब ये बाइक में टॉप, मिड और बेस वेरिएंट भी मिलेंगे। जो हार्ले-डेविडसन X440 बाइक के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया मैवरिक 440 एक बहुत ही शक्तिशाली बाइक भी बताई जा रही है। जिसकी डिलीवरी कंपनी अप्रैल 2024 में चालू करेगी।

Hero Mavrick 440 price

Hero Mavrick 440 बाइक का मूल मॉडल 1,99,000 रुपये एक्सशोरूम में लॉच की जा रही है। अब ये बाइक ऑन रोड 2,35,881 रुपये से चालू होगी। अगर ये बाइक लेने का विचार भी किया जायेगा। लेकिन ये कम बजट में कंपनी ने उसके लिए भी एक फाइनेंस प्लान भी पेश किया जायेगा। जिसके और से आपको 20 हजार रुपये की कमीशन पर ये बाइक मिल जाएगी।मात्र 20 हजार देकर बढ़ाये अपने घर की शोभा Hero Mavrick 440 की दमदार बाइक से मिलेंगे ब्रांडेट फीचर्स।

8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ मार्केट में आ गया Vivo का 5G smartphone 50MP Sony कैमरा से साथ

Hero Mavrick 440 बाइक फाइनेंस प्लान

अगर आप भी एक फाइनेंस प्लान के साथ हीरो मैवरिक 440 बाइक लेना चाहते हो तो आपको बता दें कि ये बाइक लेने के लिए बैंक आपको 2,35,881 रुपये तक का लोन भी देगा। अब ये लोन को 3 साल की अवधि और 6% की वार्षिक ब्याज दर भी दी जाएगी। अगर आप लोन मिलने पर 20 हजार रुपये कंपनी को देकर भी ये बाइक को ले सकते हैं। वहीं आप हर मंथ 6,568 रुपये की ईएमआई देकर इसकी पेमेंट भी करेंगे।

Hero Mavrick 440 विशेषताएं

Hero Mavrick 440 एक 440cc सिलेंडर engine जो एयर-ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित की जाएगी। अब ये बाइक के इंजन 6000 आरपीएम पर 27.36 पीएस की शक्ति बना सकता है। अब ये  4000 आरपीएम पर 36 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी। कंपनी भी 50 से 55 km प्रति लीटर का माईलेज भी देगी।मात्र 20 हजार देकर बढ़ाये अपने घर की शोभा Hero Mavrick 440 की दमदार बाइक से मिलेंगे ब्रांडेट फीचर्स।

300km की रेंज रफ़्तार के साथ मिडिल क्लास फैमिली के लिए पेश हुई Tata Nano की इलेक्ट्रिक कार मजबूत इंजन के साथ

NW News